43 IPS अफसरों के तबादले से चाक-चौबंद होगी यूपी की कानून व्यवस्था

यूपी में 43 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर (IPS transfer) किए गए हैं। इनमें 16 जिलों के पुलिस कप्तान (Police superintendent) बदले गए हैं।

यूपी में 43 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर (IPS transfer) किए गए हैं। इनमें 16 जिलों के पुलिस कप्तान (Police superintendent) बदले गए हैं। इनमें संत कबीर नगर, अमरोहा, बलिया, मैनपुरी, हापुड़, ललितपुर , फतेहगढ़, फतेहपुर, फिरोजाबाद, कन्नौज, सोनभद्र, संभल, शामली, औरैया, बलरामपुर शामिल हैं। लखनऊ कमिश्नरेट में दो डीसीपी के तबादले हुए हैं। संजीव सुमन और रवि कुमार डीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट की जिम्मेदारी मिली हैं।

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बढ़े अपराध के ग्राफ को देखते हुए योगी सरकार ने लापरवाह अफसरों पर गाज गिराई है. योगी सरकार ने कुछ ऐसे अफसरों को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है जो अच्छा काम कर रहे थे. 2015 बैच के युवा आईपीएस अफसरों पर योगी सरकार ने भरोसा जताते हुए जिलों की कमान दे दी है.

2015 बैच के आईपीएस(IPS) अफसरों को जिले में तैनाती मिली हैं उनमें

अमरेंद्र प्रसाद सिंह एसपी सोनभद्र, IPS चक्रेश मिश्रा एसपी संभल, IPS सुकीर्ति माधव एसपी शामली, डॉक्टर कौस्तुभ एसपी संतकबीरनगर, अपर्णा गौतम एसपी औरैया, सुनीति एसपी अमरोहा, IPS विपिन टांडा एसपी बलिया, अविनाश पांडे एसपी मैनपुरी,नीरज जादौन एसपी हापुड़,IPS संजीव सुमन डीसीपी लखनऊ शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- यूपी की जेलों से गायब हो गए 1367 कैदी, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

24 आईपीएस अफसरों की दूसरी लिस्ट भी डीजीपी मुख्यालय की तरफ से जारी की गई है जिसमें कई जिलों के एसपी और एसएसपी का तबादला किया गया है. जबकि कुछ को अन्य यूनिट्स में तैनात किया गया है.

आशीष श्रीवास्तव एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ, यमुना प्रसाद staff officer IG पीएसी मुख्यालय, नित्यानंद राय एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ, बृजेश सिंह एसपी up112 लखनऊ, देवेंद्र नाथ एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ, देव रंजन वर्मा एसपी एसआईटी लखनऊ, स्वप्निल ममगाईं एसपी eow lko, चारू निगम कमांडेंट पीएसी मेरठ, अपर्णा गुप्ता एसपी रेलवे मुरादाबाद, मिर्जा मंजर बेग एसपी पावर कारपोरेशन, अनिल मिश्रा एसपी प्रशासन डीजीपी मुख्यालय, सचिंद्र पटेल एसपी एटीएस लखनऊ, सोनम कुमार एडिशनल एसपी ग्रामीण गोरखपुर, निपुण अग्रवाल एडिशनल एसपी शाहजहांपुर, केशव कुमार एडिशनल एसपी मेरठ, के वेंकट अशोक एडिशनल एसपी आगरा, इराज राजा एडिशनल एसपी गाजियाबाद, सत्यजीत गुप्ता एडिशनल एसपी आगरा, कुलदीप सिंह गुनावत एडिशनल एसपी अलीगढ़, आदित्य लंगे एडिशनल एसपी वाराणसी, सुरक्षा अर्पित विजयवर्गीय एडिशनल एसपी मुजफ्फरनगर, कासिम आब्दी एडिशनल डीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट, सौरभ दीक्षित एडिशनल एसपी प्रयागराज, अतुल शर्मा एडिशनल एसपी सहारनपुर.

Related Articles

Back to top button