अब जंगलों में खुलेंगे पेट्रोल पंप, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि ईको टूरिज्म को लेकर सिर्फ 36 जिलों या नौ सेक्टर में सीमित नहीं रहना है, सभी जिलों में इसकी संभावना तलाश करनी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) ने निर्देश दिए हैं कि ईको टूरिज्म को लेकर सिर्फ 36 जिलों या नौ सेक्टर में सीमित नहीं रहना है, सभी जिलों में इसकी संभावना तलाश करनी है। खासकर, पीलीभीत जिले के चूका, उन्नाव के नवाबगंज पक्षी बिहार, आगरा के सूरसरोवर पक्षी विहार, सहारनपुर की शिवालिक पहाड़ियों, महराजगंज के सोहगीबरवां और संतकबीरनगर के बखिरा में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने वाली सभी संभावनाओं को देखा जाना जरूरी है। इसके लिए मुख्यमंत्री(Yogi Adityanath) ने वन्य क्षेत्रों में पेट्रोल पंप स्थापित करने की नीति बनाने और वन विभाग को टेक्नॉलोजी से जुड़ने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- यूपी से बड़ी खबर: 19 IPS अफसरों का तबादला, युवा अफसरों पर योगी सरकार ने जताया भरोसा

उत्तर प्रदेश राज्य वन्य जीव बोर्ड की 11वीं बैठक में सीएम योगी(Yogi Adityanath) ने कहा कि राज्य वन्य जीव बोर्ड ईको टूरिज्म की सभी संभावनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य करे। इसका उपयोग राज्य हित में है। उन्होंने निर्देश दिए कि वन्य क्षेत्रों के पास पड़ने वाली आबादी के इच्छुक युवाओं को गाइड का प्रशिक्षण दें। इससे स्थानीय स्तर पर गाईड मिलेंगे। साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ सकते हैं। यही लोग वन्य जीवों की रक्षा भी करेंगे। सीएम ने जिम्मेदारों को इस दिशा में गम्भीरता से प्रयास करने के निर्देश दिए।

वन्य जीवों के संरक्षण के साथ पर्यटन का विकास किया जाए

योगी ने कहा कि प्रदेश में बोर्ड ने उन सभी संभावनाओं के प्रति अपनी रुचि दिखाई है, जो राज्य के अंदर वन्य जीवों के संरक्षण के साथ पर्यटन विकास की संभावनाओं को भी आगे बढ़ा सकता है। जितनी संभावनाएं उत्तर प्रदेश में हैं, उन सभी को आगे बढ़ाने के लिए राज्य वन्य जीव बोर्ड के साथ पर्यटन विभाग और इस क्षेत्र में कार्यरत अन्य संस्थाओं का भी सहयोग ले। लोग जब खुद किसी कार्यक्रम से लोग जुड़ते हैं तो उसकी सफलता और लोकप्रियता भी अपने आप बढ़ जाती है।

Related Articles

Back to top button