भद्रेश कुमार का पता बताइये और 74 लाख इनाम घर ले जाइये, जानें, क्या है पूरा मामला

अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई एक अपराधी का पता बताने वाले को 74 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. इस अपराधी ने साल 2015 में अपनी पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था.

अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई(FBI) एक अपराधी का पता बताने वाले को 74 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. इस अपराधी ने साल 2015 में अपनी पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था. तभी से इस युवक की तलाश की जा रही है. ये युवक भारत का रहने वाला है और इसका नाम भद्रेश कुमार चेतनभाई पटेल है.

गौरतलब है कि यह व्यक्ति FBI की 2017 में जारी 10 मोस्ट वॉन्टेड सूची में से एक है. पटेल ने साल 2015 में कथित तौर पर अपनी पत्नी पलक की हनोवर के मैरीलैंड राज्य में डंकिन डोनट्स कॉफी शॉप के अंदर चाकू से मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद से ही वह फरार चल रहा है.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: आईफोन रखने वालों को Apple ने दिया झटका, कंपनी पर लगा…

हालांकि, उसे 2017 में वांछितों की सूची में तब डाला गया था, जब उसे FBI पकड़ नहीं पाई थी. उस पर 100,000 डॉलर का इनाम रखा गया है और शुक्रवार को FBI ने उसके और इनाम के बारे में जानकारी देते हुए जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए ट्वीट किया. FBI ने लोगों से कहा है कि अगर वे व्यक्ति के बारे में जानते हैं या फिर उन्हें यह पता है कि वह कहा है, तो एजेंसी या निकटतम अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से संपर्क करें.

डब्ल्यूटीओपी रेडियो ने अधिकारियों के हवाले से बताया, “घटना के दौरान पटेल 24 साल का था, उसने कथित तौर पर अपनी 21 वर्षीय पत्नी पर दुकान के पिछले हिस्से में रसोई के चाकू से कई बार प्रहार किया था, उस दौरान वहां ग्राहक भी मौजूद थे. वे दोनों वहां काम करते थे।” उसने आखिरी बार न्यू जर्सी के एक होटल से राज्य के नेवार्क में एक ट्रेन स्टेशन के लिए टैक्सी ली थी.

Related Articles

Back to top button