इस रेस्तरां में अगर थाली में खाना छोड़ा, तो आपको मिलेगी सजा…
होटलों और रेस्तराओं में अधिकतर लोग लंच, डिनर और ब्रेकफास्ट ऑर्डर करने के बाद अक्सर अपनी थाली में खाना छोड़ देते हैं
तेलंगाना। होटलों और रेस्तराओं में अधिकतर लोग लंच, डिनर और ब्रेकफास्ट ऑर्डर करने के बाद अक्सर अपनी थाली में खाना छोड़ देते हैं । ऐसे लोगों के सबक सिखाने के लिए तेलंगाना के एक फेमस रेस्तरां ने नई मिसाल पेश की है । अपने लजीज खाने के लिए प्रसिद्ध तेलंगाना के वारंगल जिले के ‘केदारी फूड कोर्ट’ रेस्टोरेंट ने लोगों से थाली में खाना छोड़ने के एवज में जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है ।
ये भी पढ़ें – बॉलीवुड की वो मशहूर हस्तियां जिन्होंने ‘दादी’ बनने की उम्र में रचाई शादी
रेस्तरां मालिक के अनुसार जो लोग यहां आकर ऑर्डर किए गए खाने को थाली में वेस्ट छोड़ते हैं ऐसे लोगों से प्रति थाल 50 रुपये जुर्माना वसूल किया जाता है । जुर्माने के रूप में वसूल किए गए इस पैसे को अनाथ बच्चों के हित के लिए इस्तेमाल करने की तैयारी की गई है ।
इस खास रेस्टोरेंट के प्रमोटर लिंगला केदारी कहते हैं कि उनके फूड कोर्ट में थाली ने खाना बर्बाद करने वाले लोगों के लिए एक मेसेज बोर्ड लगाया गया है । इस मेसेज बोर्ड में खाना वेस्ट करने पर 50 रुपये प्रति थाल की दर से जुर्माना वसूलने की बात कही गई है ।
केदारी का कहना है कि उन्होंने यह व्यवस्था खाने का दुरुपयोग रोकने के लिए की है और अब तक ऐसे जुर्माने से करीब 14 हजार रुपये एकत्र किये जा चुके हैं, जिसे अब अनाथ आश्रम में दान किया जाएगा।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :