मुरादाबाद में पुलिस, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मियों पर हमला एक अक्षम्य अपराध है-सीएम योगी आदित्यनाथ

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार हर सार्थक कदम उठा रही है जिससे इस बीमारी को जल्द से जल्द खतम किया जा सके। इसके हमारे डॉक्टर नर्स और पुलिस लगातार मेहनत कर रहे है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो इस समय इन लोगो के ऊपर हमला करके इंसानियत को शर्मसार कर रहे है। इसको देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार सभी दोषियों पर सख्त कार्यवाही के आदेश दिये है।

राजकीय संपत्ति के नुकसान की भरपाई सख्ती से हो-

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसे दोषियों के खिलाफ NSA के तहत कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि उन लोगों ने जो राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुँचाया है. उसकी भरपाई भी उन लोगों से सख्ती के करवाई जायेगी। उन्होने कहा कि पुलिस ऐसे लोगों को तुरंत चिन्हित करे और हर नागरिक की सुरक्षा के साथ उन लोगों पर सख्ती करे।
क्या है मामला-
दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का है जहाँ तीर्थांकर मेडिकल यूनिवर्सिटी मे तबलीगी ज़मात् मे शामिल हुए एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। जिसके स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार को उसके घर के बाकी लोगों को क्वारेन्टाईन करने के लिए पहुँची थी। और जब टीम उन लोगों को लेकर जा रही थी तभी आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और कहने लगे कि क्वारेन्टाईन सेंटर मे लोगों को खाना नही दिया जाता है। हम लोगों को क्वारेन्टाईन सेंटर नही भेजेंगे। इसके वहाँ पर मौजूद पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की। लेकिन उन लोगों पथराव करना शुरू कर दिया। इस दौरान एक डॉक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए और पथराव के दौरान एंबुलेंस और पुलिस की दो गाड़ियां छतीग्रस्त हो गयी।
सख्त कार्यवाही होगी-
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पीवी रामाशास्त्री ने बताया कि मौके पर डीएम और एसएसपी पहुँच गए है। उन्होने कहा की यह एक जघन्य अपराध है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि इस समय समाज पूरा सहयोग कर रहा है लेकिन कुछ लोग अफवाहों मे पड़कर ऐसी हरकते कर रहे है ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी

Related Articles

Back to top button