गुजरात : कोरोना संक्रमण बढ़ा, पॉजिटिव केस 2 लाख के पार
गुजरात राज्य में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में भी कमी आई है।
गुजरात राज्य में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में भी कमी आई है। राज्य में मरीजों की रिकवरी दर 30 नवम्बर को 91.3 प्रतिशत थी। रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,564 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 2,08,278 हो गयी है।
ये भी पढ़ें – बॉलीवुड की वो मशहूर हस्तियां जिन्होंने ‘दादी’ बनने की उम्र में रचाई शादी
इस तरह रिकवरी के मामले में गुजरात देश के 16 राज्यों में से 13 वें स्थान पर है। राज्य में लगातार सातवें दिन कोरोना संक्रमण के 1550 से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि कल (सोमवार को) 20 मरीजों की मौत हो गई। इससे पहले 25 अगस्त को 20 मौतें हुई थीं। राज्य में अब तक 78 लाख 25 हजार 615 परीक्षण किए गए हैं, जिनमें से 2 लाख 9 हजार 780 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 3,989 तक पहुंच गई है और 1 लाख 90 हजार 821 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में राज्य में 14,970 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 83 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 14,887 मरीज स्थिर हैं।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :