कन्नौज: कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां, कल होगा MLC का चुनाव

कन्नौज जिले में शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव कल यानी मंगलवार को होने है। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है।

कन्नौज जिले में शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव कल यानी मंगलवार को होने है। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से कड़ी सुरक्षा के बीच 29 पोलिंग पार्टियां (Polling parties) दस बसों से रवाना की गई। जबकि छह पोलिंग पार्टियां कलेक्ट्रेट में रिजर्व रखी गई है। चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले को तीन जोन व 12 सेक्टरों में बांटा गया है।  चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला स्तरीय अफसरों के अलावा 35 माइक्रो आब्जर्बर को लगाया गया है. एमएलसी चुनाव में 16 प्रत्याशी व आगरा खंड स्नातक एमएलसी चुनाव में 22 प्रत्याशी मैदान में है।

पोलिंग पार्टियां (Polling parties) अलग-अलग बूथों के लिए रवाना

सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से मतदेय स्थलों के लिए 10 बसों से 29 पोलिंग पार्टियां (Polling parties) अलग-अलग बूथों के लिए रवाना की गई। इस दौरान मतदान पेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना की गई. पोलिंग पार्टियों को रवाना करने से पहले कोविड बचाव के लिए हैंड ग्लब्स, मास्क, हेड कवर सहित अन्य सामान वितरित किया गया । इसके अलावा छह पोलिंग पार्टियों को कलेक्ट्रेट में रिजर्व में रखा गया है।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: अब शादी समारोहों में 100 की जगह इतने लोग हो सकते हैं शामिल, गृह विभाग ने दी अनुमति

एमएलसी का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न

जिले में शिक्षक-स्नातक एमएलसी का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला तीन जोन व 12 सेक्टरों में बांटा गया है। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रत्येक बूथ पर एक सब इंस्पेक्टर, दो शस्त्र पुलिस बल, महिला सिपाही, पुरूष व होमगार्डों की ड्यूटी लगाई है। साथ ही थानाध्यक्ष बूथों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे. साथ ही  रैपिड रिस्पांस टीम को भी लगाया गया है।

यह भी पढ़ें : SHOCKING: एक ही साल में इस शख्स ने पैदा किये 23 बच्चे, वजह जान पीट डालेंगे अपना माथा

जिले भर में 12 केंद्र व 29 मतदान केंद्र

शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर जिले भर में 12 केंद्र व 29 मतदान केंद्र बनाए गए है, जिसमें आठ शिक्षक बूथ है, जिसमें 1741 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगें। इसके अलावा 21 बूथ स्नातक के बनाए गए है, जिसमें 17227 मतदाता अपना वोट डालेंगे। जिले भर के मतदान केंद्रों पर अलग अलग कोविड-19 हेल्प डेस्क बनाई गई है। साथ ही वोटिंग के दौरान मतदाताओं को वोट डालने से पहले सेनिटाइज किया जाएगा। मास्क न होने पर मतदाताओं को मास्क उपलब्ध कराया जाएगा. जिसके बाद ही वोटर अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकेगा।

Reporter- Pankaj Srivastava

Related Articles

Back to top button