SHOCKING: एक ही साल में इस शख्स ने पैदा किये 23 बच्चे, वजह जान पीट डालेंगे अपना माथा

आमतौर पर कोई व्यक्ति एक साल में एक बच्चे का पिता बन सकता है, यह फिर जुड़वा बच्चे का जन्म होने पर दो बच्चों का पिता बन सकता है, लेकिन अगर आपको पता चले कि एक व्यक्ति एक ही साल में 23 बच्चों का पिता बन गया हो, तो शायद आप इस बात पर यकीन न करें।

Australia: आमतौर पर कोई व्यक्ति एक साल में एक बच्चे का पिता बन सकता है, यह फिर जुड़वा बच्चे का जन्म होने पर दो बच्चों (children) का पिता बन सकता है, लेकिन अगर आपको पता चले कि एक व्यक्ति एक ही साल में 23 बच्चों का पिता बन गया हो, तो शायद आप इस बात पर यकीन न करें। इस बात पर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है। तो चलिये हम आपको बताते हैं…

एक युवक 23 बच्चों का जैविक पिता

बता दें कि एक ही साल में एक युवक 23 बच्चों (children) का जैविक पिता बन गया। शुरू-शुरू में उस शख्स ने शौकिया तौर पर अपना स्पर्म डोनेट किया, लेकिन बाद में उसने इसे फुल टाइम जॉब बना लिया। युवक की इस हरकत की अब जांच शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: अब शादी समारोहों में 100 की जगह इतने लोग हो सकते हैं शामिल, गृह विभाग ने दी अनुमति

इसलिए महिलाएं करती हैं एलन को पसंद

दरअसल, मामला ऑस्ट्रेलिया (Australia) का है, जहां देश में स्पर्म डोनेट करने के लिए एलन फान नाम का ये शख्स काफी फेमस हो चुका है। एलन के मुताबिक, महिलाएं उसकी नस्ल और स्पर्म के हेल्दी होने की वजह से उसे पसंद करती हैं।

ऑस्ट्रेलिया के एलन फान

स्पर्म डोनेट कर पैदा किये करीब 23 बच्चे

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 40 साल के एलन फान खुद दो बच्चों (children) का पिता है, लेकिन उसने प्राइवेट रूप से स्पर्म डोनेट करके करीब 23 बच्चे पैदा किए हैं। इतना ही नहीं, एलन रजिस्टर्ड फर्टिलिटी सेंटर में भी स्पर्म डोनेट करता है।

यह भी पढ़ें : बलिया : ददरी मेला परिसर में गायों के शव को नोच रहे कुत्ते…..

एलन पर लगे आरोप, जांच शुरू

आस्ट्रेलिया (Australia) के ब्रिसबेन में रहने वाले एलन के बारे में कुछ फर्टिलिटी क्लिनिक ने ही शिकायत की थी। एलन पर आरोप है कि उसने वैध क्लिनिक से इतर स्पर्म डोनेट किए और तय सीमा से अधिक बच्चे पैदा किए। अब एलन की जांच की जा रही है।

एक दिन में तीन महिलाओं को डोनेट किया स्पर्म

जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया के कानून के तहत एक पुरुष सिर्फ 10 ‘फैमिली’ क्रिएट कर सकता है। वहीं, एलन का कहना है कि महिलाओं को मना करना उसके लिए काफी मुश्किल काम है। इसी वजह से उन्होंने एक दिन में तीन महिलाओं को स्पर्म डोनेट किया।

Related Articles

Back to top button