मुज़फ्फरनगर : बस सवार राधेश्याम हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा!
मुज़फ्फरनगर की थाना नई मंडी पुलिस ने प्रोपर्टी डीलर की हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को मय आला कत्ल अवैध असलाह व् कारतूस हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मुज़फ्फरनगर की थाना नई मंडी पुलिस ने प्रोपर्टी डीलर की हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को मय आला कत्ल अवैध असलाह व् कारतूस हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बता दें गत दिनों थाना नई मंडी क्षेत्र के भोपा रोड पर एक प्राइवेट बस में कुछ अज्ञात बदमाशों के द्वारा मोरना निवासी राधेश्याम मित्तल उर्फ भोलेनाथ की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वह शहर की तरफ लौट रहा था।इस हत्या के प्रकरण में एसएसपी अभिषेक यादव के द्वारा थाना नई मंडी पुलिस, भोपा पुलिस एंव क्राईम ब्रांच की टीमो को भी इस हत्या के खुलासे के लिए लगाया गया था।आज हत्या के संबंध में पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 26/11/2020 को राधेश्याम मित्तल उर्फ भोलेनाथ की एक प्राइवेट बस में अज्ञात बदमाशों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और बदमाश मौके से फरार हो गए थे।
ये भी पढ़ें – यादों में अम्मा : लोगों के दिलों पर राज करने वालीं जयललिता के प्यार की कहानी रह गई थी अधूरी
इसी हत्या के संबंध में थाना मंडी पुलिस वह अन्य टीमों ने इस घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से जब सख्ताई से पूछताछ की गई तो अभियुक्त राजीव मित्तल उर्फ राजू ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि मृतक राधेश्याम मित्तल उसके ताऊ का लड़का था।
जिसकी मोरना में करोड़ों रुपए की अचल संपत्ति है, जिसमें कृषि,भूमि,मकान, प्लाट में 16 दुकानों का एक मार्किट व शुक्रताल रोड पर एक आश्रम करीब 8 बीघा का है।इस भूमि में कुछ संपत्ति का दादालाई तथा कुछ राधेश्याम ने स्वंय खरीदी थी।दादालाई संपत्ति में अभियुक्त राजीव मित्तल अपने पिता का भी नाम कागजों में होना बताता था,
तथा उसको बेचना चाहता था,लेकिन राधेश्याम बंटवारे के समय इसके एवज में अलग से जमीन दिए जाने की बात बताते हुए उनको नहीं बेचने देता था।
पकड़े गए आरोपी राजीव मित्तल अपने हिस्से की अधिकांश जमीन अपनी मौज मस्ती में दे चुका था। जिस कारण आरोपी राजू मित्तल मृतक राधेश्याम की कुछ जमीनों पर कब्जा करना चाहता था,जिसके लिए उसने फर्जी तरीके से स्टाम्प भी तैय्यार करवा लिए थे,लेकिन मृतक राधेश्याम के जिंदा रहते इस योजना में सफल नहीं हो पा रहा था। जिस कारण उसने राधेश्याम की हत्या कराने का फैसला लिया, जिसके लिए उसने नीरज कश्यप पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम ककराला थाना भोपा जो कि शातिर किस्म का अपराधी है को राधेश्याम की हत्या कराने के लिए 3 लाख रुपये में सौदा किया।
सौदे के अनुरूप नीरज कश्यप ने अपने साथी आरिफ पुत्र महबूब निवासी पहाड़ों वाला मोहल्ला थाना भोपा मुजफ्फरनगर, मनोज उर्फ धूम्म्न पुत्र महेंद्र कश्यप निवासी ककराला थाना भोपा मुजफ्फरनगर के साथ मिलकर राधेश्याम मित्तल की रेकी की जोकि अपने खेत में ईख की फसल कटवाने के लिए कई दिनों से लगातार मुजफ्फरनगर शहर से मोरना जा रहा था।योजना के अनुसार राधेश्याम की हत्या उसके खेत में ही की जाने वाली थी लेकिन लेबर अधिक होने के कारण खेत में उसे अंजाम नहीं दिया जा सका, जिस कारण बस में उसकी हत्या करना तय किया गया।
मर्तक राधेश्याम के मोरना से बस द्वारा मुजफ्फरनगर वापस जाते समय हत्या को अंजाम देने के लिए नीरज ने अपने साथी आरिफ व मनोज उर्फ घुम्मन को ग्राम रहकड़ा बस स्टॉप से बस में बैठा आया तथा स्वयं मोटरसाइकिल लेकर बस के पीछे चलने लगा योजना के अनुसार जटमुझेड़ा पुलिया के पास मनोज उर्फ धूम्म्न ने राधेश्याम के पास आकर सिर से सटाकर फायर किया, लेकिन उसका फायर मिस हो गया जिसके बाद आरिफ ने अपने साथ लिए तमंचे से तुरंत राधेश्याम के सर में गोली मार दी और बस से उतरकर पीछे आ रही नीरज की मोटरसाइकिल पर बैठकर जंगल के रास्ते भोपा की तरफ भाग गए।
पकड़े गए शातिरों का एक साथी फरार अभियुक्त नीरज कश्यप पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम ककराला थाना भोपा मुजफ्फरनगर एक शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर पूर्व से ही हत्या व लूट के कई अभियोग पंजीकृत हैं जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।गिरफ्तार अभियुक्तों में राजीव मित्तल उर्फ राजू लाला पुत्र धन प्रकाश निवासी मुख्य बाजार रामलीला चौक मोरना, आरिफ पुत्र महबूब निवासी पहाड़ वाला मोहल्ला मोरना, मनोज उर्फ धुम्मन पुत्र महेंद्र कश्यप निवासी ककराला थाना भोपा जो तीनों ही अभियुक्त जिला मुजफ्फरनगर के निवासी हैं। इन अभियुक्तों में एक फरार अभियुक्त नीरज कश्यप पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम ककराला थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर है,जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयुक्त दो तमंचे 315 बोर दो जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस और एक अदद मोटरसाइकिल हीरो होंडा सुपर स्प्लेंडर बरामद की गई है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :