WI Vs NZ: दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 72 रन से हराया, ऐसा रहा मैच
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने रविवार को दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 72 रन से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बना ली. न्यूजीलैंड की जीत में ग्लेन फिलिप्स का अहम योगदान रहा जिन्होंने महज 46 गेंद में शतक जड़ दिया.
फिलिप्स ने 51 गेंदों पर 108 रन की पारी खेली और उनकी पारी में 8 छक्के भी शामिल रहे. इस पारी के साथ ही फिलिप्स ने न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
वेस्टइंडीज की टीम इसके जवाब में नौ विकेट पर 166 रन ही बना सकी। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे न्यूजीलैंड की टीम ने शुरुआती सात ओवर में दो विकेट पर 53 रन बनाए।
फिलिप्स और कॉनवाय इसके बाद एक साथ बल्लेबाजी करने उतरे। तेइस साल के फिलिप्स ने 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर कीरोन पोलार्ड पर छक्के के साथ अपने तेवर दिखाए और फिर छक्कों और चौकों की बारिश से विरोधी टीम के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने 13वें ओवर में फाबियन एलेन पर तीन छक्के जड़े। उन्हें 20वें ओवर की पांचवीं गेंद में पोलार्ड ने पवेलियन भेजा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :