IND vs AUS: तो इस वजह से दूसरे वनडे में तय नहीं था स्मिथ का खेल पाना, किया ये बड़ा खुलासा
इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दो मुकाबलों में स्टीव स्मिथ ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए दो शतक जड़े हैं. लेकिन स्मिथ ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि दूसरे वनडे में उनका खेलना भी तय नहीं था. स्मिथ ने कहा कि दूसरे वनडे से पहले उन्हें बहुत तेज चक्कर आ रहे थे और उनका मैच में खेलना निश्चित नहीं लग रहा था.
बता दें कि उन्होंने 64 गेंद में 104 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने बीते रविवार को दूसरे वनडे में चार विकेट पर 389 रन बनाए थे तथा भारत को 51 रन से हराकर वनडे श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली।
स्मिथ का बताना है कि टीम के डॉक्टर लेग गोल्डिंग ने उनका इलाज कर राहत दिलायी जिसके लिए उन्होंने उनके सिर हेतु कई मूवमेंट कराए जो वर्टिगो के इलाज हेतु कराये जाते हैं।
स्मिथ ने अपनी पारी पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, ”डॉक्टर ने मुझे लगता है कि सुबह छह बार मेरे सिर को घुमाने की प्रक्रिया की. जिससे थोड़ा सुधार हुआ. खुश हूं कि मैं एक और अच्छी पारी खेल पाया और टीम की मदद कर पाया.”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :