शादी में फेरों से पहले फौजी दूल्हे की घिनौनी हरकत देख उड़े सबके होश, फिर दुल्हन ने भी…
हमारे समाज में शादी (Marriage) सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता है। यह रिश्ता सिर्फ दो लोगों का ही मिलन नहीं होता, बल्कि दो परिवारों का भी जोड़ता है।
हमारे समाज में शादी (Marriage) सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता है। यह रिश्ता सिर्फ दो लोगों का ही मिलन नहीं होता, बल्कि दो परिवारों का भी जोड़ता है। वैसे तो आपने शादी को लेकर कई खबरें सुनी होंगी। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
फौजी ने की घिनौनी हरकत
बता दें कि एक फौजी बारात लेकर शादी (Marriage) करने तो पहुंचा, लेकिन शादी से पहले दरवाजे पर ही फौजी ने ऐसी हरकत कर दी, जिसकी वजह से दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया और उसे बिना दुल्हन ही वापस लौटना पड़ा।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: अब शादी समारोहों में 100 की जगह इतने लोग हो सकते हैं शामिल, गृह विभाग ने दी अनुमति
दूल्हें की हरकत से नाराज दुल्हन ने शादी (Marriage) से किया इनकार
दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की है, जहां मौदहा इलाके के सिचौलीपुरवा गांव सुमेरपुर थाना इलाके में फौजी अरविंद की बीते दिन बारात आई थी। शादी का खुशनुमा माहौल था और लड़की पक्ष ने भी दान-दहेज देकर बारातियों के खाने-पीने का बेहतर इंतजाम किया था।
यह भी पढ़ें : बलिया : ददरी मेला परिसर में गायों के शव को नोच रहे कुत्ते…..
लड़की पक्ष के मुताबिक, वे पहले ही पांच लाख रुपए फलदान में दे चुके थे, लेकिन फौजी ने दरवाजे पर ही अपने ससुराल वालों के सामने अचानक टीके के समय चार पहिया गाड़ी की डिमांड रख दी। इसके बाद मामला बिगड़ गया।
जब इस बात की जानकारी दुल्हन को हुई, तो उसने इस बात से नाराज होकर मौके पर ही शादी (Marriage) से इनकार कर दिया। इसके साथ ही दुल्हन ने यह आरोप लगाया है कि फौजी दूल्हे ने न सिर्फ अनावश्यक मांग की, बल्कि अभद्रता भी की। घर वाले महंगी गाड़ी देने की स्थिति में नहीं थे, इस बात से नाराज होकर फौजी ने घरवालों को जान से मारने की धमकी भी दी।
यह भी पढ़ें : बरेली: शादी का झांसा देकर ताहिर नेे मंदिर में मांग भरी, युवती गर्भवती हुई तो उठाया ये खौफनाफ कदम…
फौजी होने की जमा रहा था धौंस
दुल्हन के मुताबिक, दूल्हा बना फौजी अरविंद पंजाब में 58 बटालियन बीएसएफ का जवान है और वो इसी बात की धौंस दिखा रहा था। अरविंद के परिवार वाले पहले ही जरूरत से ज्यादा खर्च करा चुके हैं। शादी (Marriage) से पहले जितनी लेन-देन की बातचीत हुई थी, उतना दिया गया। लेकिन शादी की रात दहेज की और डिमांड करने से उसने शादी से इनकार कर दिया और दूल्हे को बैरंग ही बारात वापस ले जानी पड़ी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :