इस राज्य में 31 दिसंबर तक लगा लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच आज राजस्‍थान सरकार ने महत्‍वपूर्ण फैसला लिया है। इसके चलते अब प्रदेश में 31 दिसंबर तक कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन लागू रहेगा।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच आज राजस्‍थान सरकार ने महत्‍वपूर्ण फैसला लिया है। इसके चलते अब प्रदेश में 31 दिसंबर (December )तक कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन लागू रहेगा। 31 दिसंबर (December ) तक केवल आवश्यक गतिविधियों को ही अनुमति दी जाएगी। इस उद्देश्य के लिए गठित निगरानी टीमों द्वारा गहन घर-घर निगरानी की जाएगी।

ये भी पढ़ें – यादों में अम्मा : लोगों के दिलों पर राज करने वालीं जयललिता के प्यार की कहानी रह गई थी अधूरी

 

इसके साथ ही राजस्थान सरकार ने 1 से 31 दिसम्बर तक कोटा, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर के दूर मुख्यालय शहरों की शहरी सीमा के भीतर रात 8 बजे से कर्फ्यू घोषित किया है। राजस्थान में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान 31 दिसंबर तक छात्रों के लिए बंद रहेंगे। सिनेमा हॉल / मल्टीप्लेक्स और इसी तरह के स्थान भी बंद रहेंगे। सामाजिक / राजनीतिक / खेल / सांस्कृतिक / धार्मिक कार्य और बड़ी मण्डली 31 दिसंबर तक अनुमति नहीं है।राजस्‍थान में रविवार को 2581 कोरोना वायरस पॉजिटिव केस मिले हैं।

राज्य सरकार की तरफ जारी निर्देश में कहा गया है कि अब कंटेनमेंट जोन और नाइट कर्फ्यू के दौरान केवल आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों को ही आने जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा जरूरी सेवाओं की दुकानों के अलावा बाजार भी बंद रहेंगे। अशोक गहलोत सरकार ने अब राज्य में स्कूल-कॉलेज और सभी एजूकेशनल इंस्टीट्यूट को 31 दिसंबर तक बंद रखने का भी फैसला लिया है. भीड़ भाड़ वाले सभी सार्वजनिक स्थानों को बंद करने का फैसला लिया गया है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button