बड़ी खबर: अब शादी समारोहों में 100 की जगह इतने लोग हो सकते हैं शामिल, गृह विभाग ने दी अनुमति

शादी के सीजन को देखते हुए समारोहों में लोगों की उपस्थिति को लेकर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

शादी (Marriage) के सीजन को देखते हुए समारोहों में लोगों की उपस्थिति को लेकर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब विवाह समारोह (Marriage ceremonies) में एक बार फिर बैंड-बाजे के सड़कों पर दूल्हें की बारात निकलेगी। पहले की तरह एक बार फिर बैंड की धन पर लोग डांस कर पाएंगे। इतना ही नहीं, शादी समारोह में 100 की जगह 150 लोग शामिल हो सकेंगे। गृह विभाग ने भी इसकी अनुमति दे दी है।

राज्य सरकार का बड़ा फैसला

दरअसल, प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए 26 नवंबर को राज्य सरकार ने शादी-विवाह (Marriage) और श्राद्ध में लोगों की उपस्थिति की संख्या को सीमित कर दिया था, जिसके तहत समारोह (Marriage ceremonies) में स्टाफ सहित 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई थी। साथ ही सड़क पर बैंड-बाजा के साथ बारात निकालने पर रोक लगा दी गई थी।

यह भी पढ़ें : बलिया : ददरी मेला परिसर में गायों के शव को नोच रहे कुत्ते…..

शादी (Marriage) समारोहों में 150 लोग हो सकेंगे शामिल

राज्य सरकार ने रविवार को इसमें संशोधन किया है। अब संसोधित नियमों के मुताबिक, शादी समारोहों (Marriage ceremonies) में 100 की जगह 150 लोग शामिल हो सकेंगे, जिसमें स्टाफ शामिल होगा। हालांकि, श्राद्ध में अभी भी सिर्फ 25 लोग ही शामिल हो पाएंगे।

marriage

यह भी पढ़ें : बरेली: शादी का झांसा देकर ताह‍िर नेे मंद‍िर में मांग भरी, युवती गर्भवती हुई तो उठाया ये खौफनाफ कदम…

बैंड-बाजे पर लगी रोक हटाई गई

पटना के प्रमंडलीय आयुक्त के मुताबिक, शादी-विवाह में बैंड-बाजे पर लगी रोक हटा ली गई है।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज : कार्तिक पूर्णिमा पर संगम किनारे लगा भक्तों का तांता

पहले के अन्य आदेश को बरकरार

वहीं, पटना डीएम कुमार रवि ने कहा कि विवाह समारोह को लेकर जारी पहले के अन्य आदेश को बरकरार रखा गया है।

इन शर्तों का रखना होगा ध्यान…

– शादी-समारोह स्थल पर सभी को फेस मास्क लगाना होगा।

– सेनेटाइजर-थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी करनी होगी।

– विवाह स्थल पर दरवाजे के हैंडल, कुर्सी आदि को सेनेटाइज करना होगा।

– कोविड लक्षण वाले शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे।

Related Articles

Back to top button