पूर्व मंत्री और बीजेपी की दिग्गज विधायक की कोरोना से मौत

पूर्व मंत्री एवं बीजेपी की वरिष्ठ विधायक किरण माहेश्वरी का रविवार रात को कोरोना के कारण निधन हो गया।

राजस्थान।  पूर्व मंत्री एवं बीजेपी(BJP) की वरिष्ठ विधायक किरण माहेश्वरी (BJP MLA)का रविवार रात को कोरोना के कारण निधन हो गया।  माहेश्वरी ने सोमवार तड़के हरियाणा के गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल  में अंतिम सांस ली। माहेश्वरी प्रदेश की दूसरी विधायक (BJP MLA) हैं जिनका निधन  कोरोना के कारण हुआ है। 

इससे पहले भीलवाड़ा के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक कैलाश त्रिवेदी का कोरोना के कारण निधन हो गया था।  माहेश्वरी के निधन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत बीजेपी-कांग्रेस के कई नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विधायक किरण माहेश्वरी के निधन पर शोक जताया है।

ये भी पढ़ें – यादों में अम्मा : लोगों के दिलों पर राज करने वालीं जयललिता के प्यार की कहानी रह गई थी अधूरी

बहन किरण जी का निधन बेहद दुखद….

बिरला ने अपने ट्वीट में कहा कि ” बहन किरण जी का निधन बेहद दुखद है।  उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा और हितों को संरक्षित करने के लिए समर्पित किया। मेरे लिए उनका निधन व्यक्तिगत क्षति है।  ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें।  परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।

ये भी पढ़ें – भाजपा के इस नेता की हुई दर्दनाक मौत , पढ़ें क्या है पूरा मामला

किरण जी के साथ राजनीतिक-सामाजिक जीवन में लंबे अरसे तक काम किया. सामाजिक विषयों विशेषतः महिलाओं व वंचित वर्गों के अधिकारों की वे सशक्त आवाज थीं।  दीन-दुखियों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली किरण जी को उनकी निर्भीकता व स्पष्टवादिता के लिए सदैव याद किया जाएगा।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button