सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित समस्त वरिष्ठ नेता व समाजवादी परिवार ने दीप प्रज्वलित कर मनाई बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती
TheUPKhabar
देश के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर (Dr Bhimrao Ambedkar) का जन्म 14 अप्रैल 1891 को भारत के वतर्मान राज्य मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू में हुआ था को हुआ था. उन्हें महान विद्वान और दलितों के मसीहा के तौर पर देखा जाता है. 14 अप्रैल का दिन हर भारतीय के लिए अलग ही महत्व रखता है. बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भारत के संविधान के साथ-साथ विकसित और आधुनिक भारत के निर्माण के लिए काफी उपयोगी सुझाव दिए थे. इन्होंने एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी काम किया भारत में दलित आंदोलन बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने ही चलाया था.
इस बार बाबा साहब का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा इसका कारण है कोरोना वायरस है. इसके बावजूद लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कल संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में समाजवादियों ने मनाया ‘सामाजिक समता पर्व’। दीप प्रज्वलित कर दी बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि!
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर शुभकामनाएँ दीं!
बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर शुभकामनाएँ!
आइये एकजुट होकर उनके बनाए संविधान की रक्षा करें और उनके द्वारा प्रस्तावित समता-समानता और प्रेममूलक मानवीय विधान की भी. pic.twitter.com/fjYbpP3u8O
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 14, 2020
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष विधानसभा उoप्रo रामगोविंद चौधरी ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर दीप प्रज्वलित करते हुए कहा कि शत शत नमन
बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के चरणों में
शत शत नमन
भारत का संविधान भारत की आत्मा है। इस पर शतप्रतिशत अमल ही बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर को वास्तविक श्रद्धान्जलि है।
आज ( 14 अप्रैल ) भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती है। इस अवसर पर हम लोग अपने अपने घरों में उन्हें शत शत बार याद कर रहे हैं, उनका वंदन कर रहे हैं, भारतीय संविधान के रूप में उनकी अद्वितीय देन के लिए।
साथ में प्रस्तुत कर रहे हैं, भारतीय संविधान की उद्देशिका ताकि उद्देश्य भी याद रहे।
साथ ही ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि वह इस संविधान की रक्षा करे।
शत शत नमन
बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर
आपके चरणों में
शत शत नमन!
समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने सभी को समानता का सम्मान और मौलिक अधिकारों का स्वाभिमान दिलाने वाले संविधान शिल्पी बाबासाहेब आंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में दीप प्रज्वलित कर मनाया ‘सामाजिक समता पर्व’! शत शत नमन एवं दीपांजलि!
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व एमलसी नरेश उत्तम पटेल ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर दीप प्रज्वलित करते हुए कहा कि #बाबा_साहेब_डॉ_भीमराव_आंबेडकर_जी_अमर_रहें
समस्त समाजवादी परिवार ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर दीप प्रज्वलित कर उन्हें शत शत नमन किया।
ओम प्रकाश सिंह पूर्व मंत्री, राम आसरे विश्वकर्मा पूर्व मंत्री, दीप नारायण यादव पूर्व विधायक गरौठा, अमिताभ बाजपेई विधायक, उदय वीर सिंह एमएलसी, संग्राम यादव विधायक, लीलावती कुशवाहा एमएलसी, शैलेंद्र यादव ललई विधायक, जगदीश सोनकर विधायक, वीरेंद्र यादव विधायक जंगीपुर, आनन्द भदौरिया एमएलसी, नफीस अहमद विधायक, राजपाल कश्यप एमएलसी, राजेश यादव MLC, अनुराग भदौरिया, पुष्पेंद्र यादव अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक हमीरपुर महोबा, नीलम रोमिला सिंह, आलोक रत्न यादव (कानपुर देहात), राम सागर यादव, विजय यादव, मनोज राय धूपचंडी, दिग्विजय सिंह ‘देव’, रोहित शुक्ला लल्लू, आर बी यादव, अवनीश यादव पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष इलाहाबाद विश्वविद्यालय जय सिंह प्रताप यादव।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :