शादी के मंडप में पहुंचने से पहले ही दुल्हन के साथ हुई दर्दनाक घटना, जानकर बैठ जाएगा आपका दिल

उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के खड्डा क्षेत्र में शादी के एक दिन पहले दुल्हन की मौत से परिवार में मातम छा गया. दुल्हे को मौत की खबर मिलते ही वो भी बेहोश होकर गिर पड़ा.

उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के खड्डा क्षेत्र में शादी के एक दिन पहले दुल्हन की मौत से परिवार(family) में मातम छा गया. दुल्हे को मौत की खबर मिलते ही वो भी बेहोश होकर गिर पड़ा. जहां पर बस कुछ ही घंटों में खुशियों की बारिश होने वाली थी वहां पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा. जिस घर से बस कुछ ही घंटों में डोली उठने वाली थी वहां पर अर्थी सजाने का इंतजाम होने लगा. खुशियों के बादल अचानक मातम की बरसात करने लगे और सारा परिवार(family) मातम की बूंदों से भीग गया.

मामला खड्डा थाना क्षेत्र के धनौजी आबादकारी गांव का है. धनौजी निवासी उदयभान के दो पुत्र हैं. बड़े पुत्र ओमप्रकाश कुशवाहा की शादी नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कठनईया खुचा टोला निवासी श्रीनारायन की पुत्री माया से 29 नवम्बर यानी रविवार को तय थी. 26 नवम्बर को बड़े ही धूमधाम के साथ माया के घरवालों(family) ने तिलक भी चढ़ा दिया था.

26 नवंबर को ही दुल्हन माया भाई के साथ बाइक से शादी का कुछ सामान खरीदने पकड़ियार बाजार की तरफ जा रही थी. इसी दौरान ब्रेकर पार करते समय माया बाइक से गिरकर घायल हो गई. परिवारीजनों ने किसी निजी अस्पताल में उसका इलाज कराया. इसके बाद वह ठीक होकर घर आ गई.

ये भी पढ़ें – आजमगढ़ में पूर्व प्रधान को गोलियों से भूना, चुनावी पुरानी रंजिश को लेकर घटना की आशंका, मौके पर पहुंची फोर्स

शनिवार की रात लड़के और लड़की के यहां हल्दी की रस्म भी निभाई गई. इसके बाद शादी में शामिल होने आए मेहमान खाना खाकर सो गये. रविवार की भोर करीब चार बजे अचानक माया की तबीयत बिगड़ गई. कुछ ही पलों में उसकी मौत हो गई. घर में कोहराम मच गया. उधर, धनौजी में दूल्हे ओमप्रकाश का परिवार शाम को दुल्हन के यहां बारात ले जाने की तैयारी में जुटा था. तभी दुल्हे को खबर मिलते ही वो बेहोश होकर गिर पड़ा और उसके परिवार(family) में भी खुशियों पर गमों के बोझ ने डेरा डाल दिया.

Related Articles

Back to top button