मिर्जापुर : जंगल में हेड कांस्टेबल के साथ हुआ कुछ ऐसा कि देख उड़ गए सबके होश

मिर्ज़ापुर के जंगल मे जौनपुर में तैनात हेड कांस्टेबल का शव मिलने से सनसनी मच गयी। मृतक हेडकांस्टेबल शशिकांत सिंह जौनपुर जनपद में थाना सरायख्वाजा में तैनात था। तीन दिनों की छुट्टी लेकर अपने घर कौड़िहार थाना चकिया जनपद चंदौली आया हुआ था।

मिर्ज़ापुर के जंगल (forest) मे जौनपुर में तैनात हेड कांस्टेबल (head constable) का शव मिलने से सनसनी (senses) मच गयी। मृतक हेडकांस्टेबल शशिकांत सिंह जौनपुर जनपद में थाना सरायख्वाजा में तैनात था। तीन दिनों की छुट्टी लेकर अपने घर कौड़िहार थाना चकिया जनपद चंदौली आया हुआ था।

लापता होने की सूचना चंदौली में चकिया थाने में दिया

परिजनों के मुताबिक 28 नवंबर 2020 को दोपहर में पास के ही एक युवक ने फोन कर शशिकांत को बुलाया।वह अपनी कार से उसी युवक से मिलने के लिए निकले थे।इसके बाद जब रात में परिजनों द्वारा फोन लगाये जाने के बाद उनका फोन नही उठा तो परिजनों ने उनके लापता होने की सूचना चंदौली में चकिया थाने में दिया।

लोकेशन के जरिये जब शेरवा पहाड़ी पर गए

पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू किया।इस बीच परिजनों को मिर्ज़ापुर के जमालपुर थाना क्षेत्र के शेरवा बाजार में थोड़ी दूरी पर एकांत में सड़क के किनारे लावारिस कार मिली। जिस पर परिजनों ने इसकी जानकारी जमालपुर थाने को दिया।पुलिस ने मृतक सिपाही के मोबाइल नम्बर को सर्विलांस के माध्यम से लोकेशन के जरिये जब शेरवा पहाड़ी पर गए।

जहा जंगल मे लगभग 2 किमी अन्दर जाने पर शशिकान्त सिंह का शव पड़ा हुआ मिला।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिजनों का कहना है गला दबा कर हत्या की गयी है।वही पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मामले में जाँच चल रही है।

मिर्जापुर- रामकुमार सिंह

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button