इटावा : ट्रेन के ब्रेक वाइंडिंग में लगी आग, मचा हड़कंप

इटावा रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर नई दिल्ली से बिहार के दरभंगा जा रही हमसफ़र एक्सप्रेस की एस-4 स्लीपर कोच में आग लगने की सूचना से रेलवे विभाग में हड़कम्प मच गया।

इटावा रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर नई दिल्ली से बिहार के दरभंगा जा रही हमसफ़र एक्सप्रेस की एस-4 स्लीपर कोच में आग लगने (Fire broke) की सूचना से रेलवे विभाग में हड़कम्प मच गया।

आनन फानन में ट्रेन को इटावा रेलवे स्टेशन से पहले रोका गया। ट्रेन में सवार यात्री ट्रेन से कूदकर रेलवे ट्रैक पर आकर खड़े हो गए। मौके पर पहुंचे रेलवे के अफसरों और जीआरपी पुलिस ने आधा घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। करीब 40 मिनट बाद ट्रेन को गन्तव्य स्थान के लिए रवाना किया गया।

ये भी पढ़ें – मऊ : अंकल …पापा को हमारी मम्मी का चेहरा पसंद नही था इसलिए …

ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि ट्रेन की एस-4 स्लीपर कोच में पहिये में ब्रेक शू चिपकने की वजह से धुंआ उठने लगा और आग लगने की बड़ी घटना होने की संभावना देख यात्रियों में हड़कम्प मच गया था।

ट्रेन में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है

इसलिए ट्रेन को इटावा रेलवे स्टेशन से पहले रोका गया। मौके पर आए रेलवे के अधिकारियों और जीआरपी के सिपाहियों ने आधा घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। ट्रेन में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

स्टेशन अधीक्षक पूरनमल मीणा ने बताया कि नई दिल्ली से बिहार के दरभंगा जा रही ट्रेन संख्या 02570 हमसफ़र एक्सप्रेस की एस-04 स्लीपर कोच में आग लगने की सूचना मिली थी। कंट्रोल रूम से मैसेज मिलने के बाद तुरंत ट्रेन को रेलवे स्टेशन से पहले रुकवाया गया और वहां पर पहुंचकर हम लोगों ने ट्रेन के पहिये के ब्रेक शू से उठ रहे धुंए पर काबू पाया है। ट्रेन अगर थोड़ा और चलती तो यह बड़ी घटना घट सकती थी। चालीस मिनट ट्रेन को खड़ा करने के बाद दरभंगा के लिए रवाना कर दिया गया है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button