प्रतापगढ़ :- लॉक डाउन में कमला सेवा संस्थान 5 बाइक की टीम बनाकर लोगों तक पहुंचाएगी मदद

TheUPKhabar 

प्रतापगढ़ : देश में लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. इसकी घोषणा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 10 बजे देशवासियों संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की. उत्तर प्रदेश में भी लॉक डाउन की वजह से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. गरीब और मजदूर तबके के लोगों को दो वक्त की रोटी के भी लाले पड़ गये हैं. ऐसी परिस्थिति में कई स्वयं सेवी संस्थाएं मदद के लिए आगे आयीं है.

ऐसी ही के संस्था है प्रतापगढ़ की कमला सेवा संस्थान जिन्होंने आज कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा चलाए गए 21 दिन के लॉक डाउन में कमला सेवा संस्थान के अध्यक्ष विद्युत सिंह के नेतृत्व में 21 वे दिन राशन वितरण कार्यक्रम प्रतिदिन की तरह अजीत नगर निकट केनरा बैंक के बगल पूर्व सभासद के बेटे आबिद रजा टीम के द्वारा जारी रहा. जिसकी कमान स्वयं कमला सेवा संस्थान के अध्यक्ष विद्युत सिंह ने संभाली. जिसमें धर्म जाति के सारे बंधन को तोड़कर कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों को प्रतिदिन की भांति राशन किट उपलब्ध कराकर हर संभव मदद की साथ ही समस्त लोगों ने संकल्प लिया कि प्रधानमंत्री जी द्वारा या प्रदेश सरकार द्वारा लॉक डाउन को बढ़ाया जाता है तो हमारी पूरी टीम आगे भी जरूरतमंदों को घर घर राशन मोहिया कराएगी.

प्रशासन के सहयोग से कमला सेवा संस्थान की 5 बाइक की टीमें टहलेगी:-

जिसके लिए प्रतिदिन कमला सेवा संस्थान की 5 बाइक की टीमें प्रशासन के सहयोग से टहलेगी और पात्र जरूरतमंदों को राशन की किट मुहैया कराएगी. सभी गणमान्य व्यक्तियों ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे पूरी टीम का शुक्रिया भी अदा किया और कहा कि जो कार्य यह संस्था और टीम कर रही है प्रशंसनीय व जीता जागता समाज के लिए एक मिसाल है.

आइए हम सब भी इस टीम को देखकर हम भी एक मिसाल कायम करें प्रमुख रूप से सहयोग करने वालों में मुरली केसरवानी, अशोक सिंह ,राशिद बाबा ,मूसा खान, गुलाम रजा, सन्ने ,अनूप सिंह, दीपू सिंह, इजहार हुसैन ,अफजल सिद्दीकी ,आदि प्रमुख लोग थे

Related Articles

Back to top button