लखनऊ : लॉकडाउन में शराब बिक्री शुरू करने से जुड़ी बड़ी खबर
लखनऊ : पूरा देश लॉकडाउन के तहत अपने अपने घरों में बंद है. किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित करते हुए ये बताया कि देश में लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ाया जा रहा है.
देश के उत्तर प्रदेश ज़िले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश में शराब बिक्री शुरू करने के लिए मंत्रि परिषद की बैठक में राजस्व बढ़ोतरी को लेकर सभी मंत्रियों ने दिए अपने सुझाव। प्रदेश में राजस्व बढ़ाने में बेहद अहम आबकारी विभाग को लेकर सुझाव दिए गए.
सभी मंत्रियों ने शराब की बिक्री शुरू करने पर जताई सहमति : सूत्र
रोजाना 85 से 100 करोड़ तक की राजस्व हानि को रोकने के लिए मंत्रियों ने जताई सहमति। लॉकडाउन में शराब बिक्री शुरू करने के लिए मंत्रियों ने दिए अलग-अलग सुझाव। कई मंत्रियों ने सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए दुकानों से बिक्री का दिया सुझाव
लॉकडाउन के दौरान डोर स्टेप डिलीवरी के पक्ष में दिखे कई मंत्री। आज की बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सीएम को सौंपेंगे अपनी सिफारिशें। शराब बिक्री शुरू करने को लेकर कल सुबह तक सीएम को सौंपेंगे अपनी रिपोर्ट। वित्त मंत्री की रिपोर्ट के बाद सीएम योगी लेंगे फैसला। मुख्यमंत्री लॉकडाउन में शराब बिक्री के विकल्पों का कर सकते हैं ऐलान।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :