एटा : किसान विरोधी है उत्तरप्रदेश सरकार- अजय कुमार लल्लू

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में न्याय पंचायत सृजन कार्यक्रम को लेकर 28 नवंबर की देर शाम को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अलीगंज ब्लॉक में कार्यकर्ताओं की बैठक ली।

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में न्याय पंचायत सृजन कार्यक्रम को लेकर 28 नवंबर की देर शाम को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अलीगंज ब्लॉक में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2022 में हम एक मजबूत संगठन के साथ उभरेंगे।

ये भी पढ़ें – आजमगढ़ में पूर्व प्रधान को गोलियों से भूना, चुनावी पुरानी रंजिश को लेकर घटना की आशंका, मौके पर पहुंची फोर्स

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि 2017 के समय में जब आलू के भाव सस्ते थे, तब किसानों ने आलू को सड़कों पर फेंका था तब सरकार ने किसानों पर मुकदमें लिखवाए थे। यह सरकार किसान विरोधी है। कृषि बिल के संशोधन में सरकार ने जमाखोरी को बढ़ावा दिया है। एमएसपी को समाप्त करना और किसानों की जमीनों पर गिद्दी नजर रखने काम इस सरकार ने किया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा और पंजाब के अलावा कई प्रदेशों के किसान दिल्ली जाना चाहते हैं, तो केंद्र सरकार बात क्यों नही करना चाहती है किसानों से किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए सड़को पर गड्ढे खोद देना,  उनपर पानी डालना, आंशू गैस के गोले छोड़ना यह किसानों पर क्रूरता सरकार का असली चेहरा सबके सामने आ गया है।

वही उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा द्वारा किसानों पर दिए गए वयान को लेकर उन्होंने कहा कि किसानों को गुंडे बताने वाले मंत्री को किसानों से माफी मांगनी चाहिए, उत्तर प्रदेश सरकार को माफी मांगनी चाहिए।

रिपोर्टर- आर.बी.द्विवेदी

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button