जिलाधिकारी संजीव सिंह ने ज़िले में 15 अप्रैल से गेहूं की खरीद के लिए दिए निर्देश
The UP Khabar
फतेहपुर :इस समय पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है वही प्रदेश सरकार ने अप्रैल से गेंहू की खरीद के आदेश दिया है जिसके बाद फतेहपुर जिलाधिकारी संजीव सिंह के द्वारा 2020 -2021 के गेंहू खरीदने के लिए बैठक की गयी. है बैठक में अपर जिलाधिकारी ,जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी और क्रय अधिकारी भी उपस्थित रहे है
फतेहपुर जिलाधिकारी संजीव सिंह की तरफ से आदेश दिया गया कि गेंहू खरीदने की प्रक्रिया 15 अप्रैल से 15 जून तक चलेगी। इस दौरान खरीद केंद्र सुबह 9 बजे से शाम को 6 बजे तक खुले रहेंगे। इस दौरान यह भी बताया कि फसल बेचने के लिए किसानो को पंजीकरण करना अनिवार्य है यह सुविधा केंद्र पर उपलब्ध रहेगी। इस दौरान किसानो से गेंहू तय न्यूनतम मूल्य 1925 रूपये प्रति कुंतल निर्धारित की है। यह भी बताया की इस दौरान गेंहू की उतराई ,धुनाई ,व सफाई में आने वाला 20 रूपये किसान से लिया जायेगा। फसल का भुगतान पीएफ़ पोर्टल के माध्यम से बैंक खता का सत्यापन करने के बाद सीधे किसान के खाते में भेजा जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया सभी केन्द्रो पर किसानो के लिए पानी , व बैठने के लिए जगह वाहनों के लिए पार्किंग कांटा मापक यन्त्र इत्यादि चीजे होनी चाहिए। उन्होंने बताया की गेंहू खरीद के दौरान महिलाओ को वरीयता दी जाये .
टोल फ्री नंबर 18001800150 या जिला कंट्रोल रूम नंबर 9454417876/ 9454178 63 पर की जा सकती है।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे :
इस दौरान जिलाधिकारी संजीव सिंह ने निर्देश दिया कि सभी केन्द्रो पर सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन किया जाना चाहिए और मास्क पहनना अनिवार्य है और सभी केन्द्रो पर सेनेटाइजिंग की व्यवस्था होनी चाहिए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :