मुंबई हमले के मास्टर माइंड पर अमेरिका ने कसा शिकंजा, किया ये बड़ा ऐलान…
जापान, अमेरिका और फ्रांस ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को पत्र लिखकर आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
मुंबई में आतंकवादी(terrorist) हमले की बरसी पर भारत के साथ दुनिया के कई देशों ने एक सुर में आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाई है. जापान, अमेरिका और फ्रांस ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को पत्र लिखकर आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इसके साथ ही पीएम मोदी को पत्र लिखकर भरोसा दिलाया है कि, आतंकवाद के खिलाफ जो लड़ाई भारत लड़ रहा है उसमें वो पूरा सहयोग करेंगे. अमेरिका ने एक कदम और आगे निकलते हुए मुंबई हमले के मास्टर माइंड साजिद मीर पर 50 लाख डॉलर का इनाम रख दिया है.
इजरायल में मुंबई आतंकवादी(terrorist) हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। यूरोपियन सांसदों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ देने का वादा किया है। उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इधर मुंबई हमले के विरोध में अमेरिका और जापान में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन हुए।
फ्रांस बोला- हम भारत के साथ
न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रंधीर जैसवाल ने कहा है कि पाकिस्तान को मुंबई हमले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनाइन ने पेरिस में मुंबई हमले में मरने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि फ्रांस और भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ हैं।
यह भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार की बड़ी घोषणा, अब लॉकडाउन…
इजराइल में श्रद्धांजलि कार्यक्रम
इजरायल के यरुशलम, तेल अबीब, रेहोवोट, ऐलात और बीरशीवा में श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुए। यहां कार्यक्रमों में कहा गया कि इजरायल हर उस देश का विरोध करता है जो फंडिंग करते हुए आतंकवाद को पनाह दे रहे हैं। ऐसे देशों का बहिष्कार किया जाना चाहिए। इजरायल के छह नागरिकों की भी मुंबई आतंकवादी(terrorist) हमले में मौत हुई थी।
जापान में भी विरोध
टोक्यो में भारतीय प्रवासियों और अन्य समुदायों के लोगों ने पाकिस्तानी दूतावास के बाहर प्रभावी प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पाक के खिलाफ नारेबाजी की और हमले के दोषियों को अभी तक सजा न देने पर विरोध जताया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :