IND vs AUS: पहले वनडे में ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम करने वाले स्टीव स्मिथ ने खोला सफलता का राज़
भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शतकीय पारी खेलकर ‘मैन ऑफ द मैच’ बने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें ऐसी पारी की पिछले कुछ महीनों से तलाश थी। स्मिथ ने भारत के खिलाफ यहां खेले गए पहले वनडे में 66 गेंदों में 11 चौकों औऱ चार छक्कों की मदद से 105 रन बनाए और अपनी टीम को 374 रन को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। स्मिथ को उनकी शानदार पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
स्मिथ ने कहा कि मुझे ऐसी पारी की पिछले कुछ महीनों से तलाश थी, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पा रहा था. पिछले कुछ दिनों से जहां मैं चाहता हूं वहां अच्छे से गेंद को हिट किया और अपनी लय हासिल की. उन्होंने कहा, ‘मैं जब पिच पर उतरा तो ज्यादा नहीं सोच रहा था. मैंने गेंद देखी और हिट किया तथा ऐसा मैं तब करता हूं जब अपनी फॉर्म में होता हूं. मैंने थोड़ा जोखिम भी लिया और कुछ गेंदबाजों को निशाना बनाया. भाग्यशाली रहा कि आज मेरी रणनीति काम आई. टीम के लिए रन बनाकर खुश हूं.’
मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा, “हमें तैयारी करने का भरपूर समय मिला था. मुझे नहीं लगता कि जब आप एक टीम के तौर पर नहीं खेल पाते हो तो इसके लिए कोई बहाना होता है. हम अभी तक टी-20 खेल रहे थे, हमने लंबे समय बाद वनडे मैच खेला, लेकिन हमने काफी सारी वनडे क्रिकेट खेली है.” कप्तान ने कहा, “20-25 ओवरों के बाद हमारी जो बॉडी लेंग्वेज थी वो निराशाजनक थी. अगर आप फील्डिंग में लगातार गलतियां करते रहोगे तो एक शीर्ष टीम आपको नुकसान पहुंचाएगी ही. बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए सबसे जरूरी है कि हम लगातार विकेट लें लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके.”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :