प्रदेश में सौर और बॉयो फ्यूल ऊर्जा उत्पादन की अपार सम्भावनाएं- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऊर्जा का उत्पादन एवं खपत विकास का मुख्य आधार है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) ने कहा कि ऊर्जा का उत्पादन एवं खपत विकास का मुख्य आधार है। ऊर्जा का उपयोग कृषि, उद्योग, ट्रांसपोर्ट, रोजगार सृजन आदि सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में होता है। उत्तर प्रदेश मानवशक्ति और भौगोलिक रूप से देश के अग्रणी राज्यों में सम्मिलित है। प्रदेश में सौर एवं बॉयोफ्यूल के माध्यम से ऊर्जा उत्पादन की अपार सम्भावनाएं हैं।

मुख्यमंत्री(Yogi Adityanath) आज नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा रिन्यूबल इनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एण्ड एक्सपो-2020 (थर्ड आर0ई0-इन्वेस्ट) को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में जनपद गोरखपुर से वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री(Yogi Adityanath) ने कहा कि प्रदेश में सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन में निजी भागीदारी को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से ‘सौर ऊर्जा नीति-2017 प्रख्यापित की गयी है।

ये भी पढ़ें- यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा की केंद्र निर्धारण नीति में बड़े बदलाव

कृषकों की आय में बढ़ोत्तरी के लिए ”प्रधानमंत्री कुसुम योजना”

मुख्यमंत्री(Yogi Adityanath) ने कहा कि केन्द्र सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा कृषकों की आय में बढ़ोत्तरी के उद्देश्य से ‘प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान’ (प्रधानमंत्री कुसुम योजना) प्रारम्भ की गयी है। यह महत्वाकांक्षी योजना उत्तर प्रदेश में भी संचालित की जायेगी। पी0एम0 कुसुम योजना के कम्पोनेन्ट-अ के तहत, किसानों द्वारा अपनी अनुपयोगी भूमि पर 500 किलोवाट क्षमता से लेकर अधिकतम 02 मेगावॉट क्षमता के सोलर पावर प्लाण्ट स्थापित किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने ‘कृषि सुधार नहीं कृषि उजाड़ कानून बनाया है’: अखिलेश यादव

स्थापित सोलर पावर प्लाण्ट का ग्रिड संयोजन 33/11 के0वी0 सब-स्टेशन पर किया जायेगा। इस प्रकार चिन्हित सब-स्टेशन के 05 कि0मी0 की परिधि में अनुपजाऊ,बंजर भूमि पर सोलर पावर प्लाण्ट की स्थापना कृषकों द्वारा की जा सकती है। भारत सरकार से 75 मेगावॉट क्षमता के लक्ष्य की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसके सापेक्ष कृषकों के चिन्हीकरण की कार्यवाही बिडिंग के द्वारा की जायेगी।

Related Articles

Back to top button