किसान आंदोलन पर BJP सांसद वीरेंद्र सिंह का बड़ा बयान, बोले- किसी सरकार के पास ताकत नहीं…

भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके किसान नेता और भाजपा से बलिया से सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके किसान नेता और भाजपा से बलिया से सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त (Virender Singh Mast) ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मंडी पर कब्जा करने वाले गुमराह कर किसानों से यह प्रदर्शन करा रहे हैं। MSP समाप्त करने की किसी सरकार के पास ताकत नहीं है। कृषि बिल, किसानों के हक में है।

बीजेपी के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने भदोही में बड़ा बयान

बता दें कि किसानों द्वारा जिस तरह से आंदोलन किया जा रहा है, उसको लेकर किसान नेता और बलिया से बीजेपी के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त (Virender Singh Mast) ने भदोही में बड़ा बयान देते हुए कहा कि एमएसपी बंद नहीं होगा और भी कृषि फसलों की एमएसपी बढ़ाई जाएगी। एमएसपी कोई भी सरकार बंद नहीं कर सकती है।

यह भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार की बड़ी घोषणा, अब लॉकडाउन…

उन्होंने कहा कि मैं पहले किसान हूं, उसके बाद भाजपा का सांसद हूं। मैं कह सकता हूं कि एमएसपी बंद करने की ताकत किसी भी सरकार में नहीं है। उन्होंने कहा कि यह देश किसानों का है और एमएसपी किसानों के लिए तय हुई है। किसानों को गुमराह कर आंदोलन कराया जा रहा है। इस समय रवि की फसलों की बुवाई चल रही है। किसानों को उन लोगों द्वारा गुमराह किया जा रहा है, जो मंडी में किसानों को अपने उत्पाद को किसी भी कीमत पर बेचने के लिए विवश करते थे। आज वही लोग यह आंदोलन चलाने के लिए किसानों को गुमराह कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button