गोरखपुर: निर्माणाधीन रेलवे क्लब का निरीक्षण कर सांसद रवि किशन ने PM मोदी को कहा- धन्यवाद
सदर सांसद रवि किशन ने शुक्रवार को निर्माणाधीन रेलवे क्लब के साथ-साथ निर्माणाधीन रेलवे सड़क का निरीक्षण किया और वहां मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सदर सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने शुक्रवार को निर्माणाधीन रेलवे क्लब के साथ-साथ निर्माणाधीन रेलवे सड़क का निरीक्षण किया और वहां मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने तय समय पर कार्यों को पूरा करने के लिए कहा। इस दौरान हो रहे कार्यों को लेकर उन्होंने संतुष्टि जाहिर की और देश के प्रधानमंत्री और रेल मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद दिया।
निर्माणधीन रेलवे क्लब का अचानक निरीक्षण
बता दें कि गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन आज अचानक निर्माणधीन रेलवे क्लब का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां सबसे पहले उन्होंने निर्माणाधीन रेलवे सड़क का निरीक्षण किया। उसके बाद वह निर्माणधीन रेलवे क्लब पहुंचे और हो रहे निर्माण कार्यों की बारीकी से जांच पड़ताल की। साथ ही वहां मौजूद ठेकेदार से कार्यों के बारे में पूरी जानकारी ली और तय समय पर कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार की बड़ी घोषणा, अब लॉकडाउन…
इस दौरान उन्होंने चल रहे कार्यों के प्रति अपनी संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हमेशा यही प्रयास रहता है कि जो भी विकास कार्य हो, उसमें मजबूती रहे और उस निर्माण को लोग वर्षों तक याद रखें।
पीयूष गोयल को दिया धन्यवाद
उन्होंने रेलमंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद देते हुए कहा कि गोरखपुर में इस तरह के रेलवे क्लब का बनना पहली बार हो रहा है। पूरे पूर्वांचल में इसके बनने के बाद एक अद्भुत छवि नजर आएगी। यहां आम लोगों से लेकर खास लोगों की जरूरतों का पूरी तरीके से ख्याल रखते हुए निर्माण कराया जा रहा है, जो काबिलेतारीफ है। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने हो रहे कार्यों के प्रति संतुष्टि जाहिर की और कहा कि तय समय सीमा के अंदर यहां निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :