“द यूपी खबर” की खबर को समाजवादी पार्टी ने दी तरजीह, पार्टी के ट्विटर हैंडल से किया ट्वीट
TheUPKhabar
लखनऊ : द यूपी खबर की टीम ने आज सुबह ही जौनपुर में बीजेपी नेता के बेटे द्वारा अवैध शराब बेचे जाने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके उपरांत समाजवादी पार्टी ने इस खबर को तरजीह देते हुए अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इसको ट्वीट किया है. द यूपी खबर की पूरी टीम खबर को तरजीह देने के लिए समाजवादी पार्टी का हार्दिक आभार व्यक्त करती है.
एक तरफ समाजवादी हैं जो जरूरतमंद लोगों के बीच खाना और जरूरी सामग्री बांट रहे हैं।दूसरी ओर भाजपाई है,जो अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं।अब देखना है कि लोगों की मदद करने पर सपाइयों पर अवैध केस करने वाली सरकार,अवैध शराब बेचने वाले सत्ताधीशों पर कैसे लगाम लगा इन्हे कड़ी सजा दिलाती है। pic.twitter.com/1ICKwkm7sI
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 13, 2020
ये था पूरा मामला :-
देर शाम को जौनपुर पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने पंजाबी मार्केट में दबिश दी. दबिश में पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब बेचते हुए भाजपा नेता के पुत्र को गिरफ्तार किया। पुलिस ने भाजपा नेता के बेटे के पास से 2 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद किया। पुलिस को लॉक डाउन के दौरान भी कई स्थानों पर अवैध ढंग से शराब बेचने की शिकायत मिल रही थी. आबकारी अधिकारी को कुछ लोगों ने शराब बेचने की सूचना दी थी. जिसके बाद आबकारी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम के साथ दबिश दी. आबकारी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके से मयंक सेठी को शराब बेचते रंगे हाथ पकड़ा।
मानिक सेठी के पिता मनीष सेठी भाजपा में अल्पसंख्यक मोर्चा के काशी क्षेत्र के पदाधिकारी हैं. बीजेपी नेता के पुत्र के पकड़े जाने की खबर मिलते ही सत्ता में आसीन दल से जुड़े कुछ लोग उनकी पैरवी करने में लग गए पर पुलिस ने पकड़े गए युवक मयंक सेठी पर आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए कोर्ट के लिए चालान कर दिया।
आबकारी अधिकारी घनश्याम का बयान :-
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :