प्रदेश में इन सेवाओं को 15 अप्रैल से किया जायेगा शुरू

The UP Khabar 

लखनऊ :देश में इस समय कोरोना के संक्रमण का प्रभाव बहुत तेजी से फ़ैल रहा है जिसके कारण देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया हुआ है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 अप्रैल से गेंहू की खरीद शुरुआत करने के आदेश दिए है .बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार ने इस साल 55 लाख मीट्रिक टन गेंहू खरीदने का लक्ष्य रखा है.

किसानो को हार्वेस्टिंग और अपनी फसल बेंचने के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के आदेश दिए है साथ ही यह भी कहा कि किसानो से जो खरीद की जाएगी वह निर्धारित मूल्य पर खरीदे।

इस दौरान यह भी कहा की सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का करे और 15 अप्रैल प्रदेश में गेंहू की खरीद शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने टीम 11 की बैठक के बाद यह आदेश दिया है।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का बयान :-

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया लॉकडाउन के दौरान किसानो को खेती से जुडी कोई भी दिक्कत न हो इसके सरकार निरंतर ध्यान दे रही है। उन्होंने बताया कि गेंहू की कटाई बहुत ही तेजी हो रही है  जिसको देखते हुए सरकार ने गेंहू खरीदने की पूरी तैयारी कर ली है। किसानो को गेंहू  बेचने को लेकर चिंता करने करने की कोई जरूरत नहीं है।  उन्होंने बताया की प्रदेश में 5500 खरीद केंद्र निर्धारित कर दिए गए है जहा पर 1925 रूपये प्रति कुंतल के हिसाब से खरीद की जाएगी। खरीद केन्द्रो पर अधिक भीड़ न जमा हो इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन टोकन की व्यवस्था की है। जिससे किसान अपना पंजीकरण करा सकता है। जिसके बाद SMS के द्वारा इसकी जानकारी मिल जाएगी।

बताया गया है इस दौरान संक्रमण के खतरे को हुए देखते हुए आदेश दिया है कि सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा सभी लोगो को मास्क लगाना जरूरी होगा और केन्द्रो पर साबुन पानी और सेनेटाइजर की व्यवस्था की गयी है।

Related Articles

Back to top button