इस दिग्गज मंत्री ने ममता बनर्जी को कहा बाय-बाय, बीजेपी में जाने को लेकर…
ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है। ममता बनर्जी की पार्टी नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बीते कई दिनों से उन्होंने बगावती रुख अपनाया हुआ था।
ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है। ममता बनर्जी की पार्टी नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बीते कई दिनों से उन्होंने बगावती रुख अपनाया हुआ था।
शुभेंदु अधिकारी ममता सरकार में परिवहन मंत्री के थे। शुभेंदु अधिकारी का बगाल की राजनीति में बड़ा रुतबा हैं। कुछ दिनों से उनके भाजपा में जाने की अटकलें तेज थीं। इन अटकलों के बीच आज शुभेंदु अधिकारी के मंत्री पद से इस्तीफे की खबर आ गई है। मंत्री पद के साथ शुवेंदु अधिकारी ने हल्दिया डेवलेपमेंट अथॉरिटी के पद से भी इस्तीफा दिया है।
मैं मंत्री पद से इस्तीफा देता हूं…
गुरुवार को ही शुभेंदु अधिकारी ने पहले हुगली रिवर ब्रिज कमीशन से अपना इस्तीफा सौंपा था और अब मंत्री पद भी त्याग दिया है। ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा भेजते हुए शुभेंदु ने लिखा कि मैं मंत्री पद से इस्तीफा देता हूं, मैंने राज्यपाल को इस बारे में जानकारी दे दी है। आपने मुझे राज्य की सेवा करने का मौका दिया। इसके लिए आपका आभार।
ये भी पढ़े – झाँसी : घर में बच्चे के साथ सो रही महिला को तमंचा दिखाकर युवक ने कर डाला घिनौना काम
ममता बनर्जी के सबसे करीबी माने जाने वाले दिग्गज टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी करीब 30 से 40 सीटों पर अच्छा प्रभाव रखते हैं। राजनीतिक गलियारों में पिछलेल कई दिनों से चर्चा थी कि पूर्वी मिदनापुर जिले से आने वाले शुभेंदु अधिकारी टीएमसी से नाराज चल रहे हैं और ऐसे में वह पार्टी का साथ छोड़कर भाजपा में भी शामिल हो सकते हैं।
ममता बनर्जी से बगावत की तस्वीर उस वक्त सामने आई थी
फिलहाल, शुभेंदु ने अपना सियासी पत्ता नहीं खोला है, मगर उन्होंने लगातार दो पदों से इस्तीफा देकर संकेत दे दिया है कि वह अब टीएमसी में टिकने वाले नहीं हैं।शुभेंदु अधिकारी की ममता बनर्जी से बगावत की तस्वीर उस वक्त सामने आई। जब गुरुवार को ट्रांसपोर्ट मंत्री शुभेंदी ने पूर्व मिदनापुर के नंदीग्राम में एक रैली को संबोधित किया।
जहां आज से 13 साल पहले पार्टी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी। इसी की याद में हुए कार्यक्रम में नंदीग्राम में शुभेंदु ने सभा को संबोधित किया। इसी नंदीग्राम की घटना ने ममता बनर्जी को बंगाल की कुर्सी तक पहुंचाया था। उस रैली में शुभेंदु ने कहा था कि पत्रकार और राजनीतिक पर्यवेक्षक मेरे राजनीतिक कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए मेरा इंतजार कर रहे हैं। वे मुझे उन बाधाओं के बारे में बात करते हुए सुनना चाहते हैं जो मैं झेल रहा हूं और जो रास्ता मैं लेने जा रहा हूं। मैं इस पवित्र मंच से अपने राजनीतिक कार्यक्रम की घोषणा नहीं करूंगा।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :