फिरोजाबाद: चेकिंग में पुलिस ने किया ये काम, फिर एसपी ने दिया ईनाम
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की शिकोहाबाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की शिकोहाबाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक इंडोवर कार से अंग्रेजी ब्रांड की 410 बोतल शराब बरामद की, जिसकी कीमत करीब सात लाख रुपये बताई जा रही है। साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
अवैध शराब का कारोबारी गिरफ्तार
प्रशासन की सख्ती के बाद भी अवैध शराब का कारोबार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को फिर एक इंडोवर कार से दो आरोपियों के साथ लाखों रुपए की शराब पकड़ी गई।
दरअसल, फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक इंडोवर कार से 410 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पंजाब प्रांत से तस्करी के लिए लायी गयी है यह शराब यहां बिक्री कराने के लिए लायी गयी थी।
यह भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार की बड़ी घोषणा, अब लॉकडाउन…
हालांकि, पुलिस ने सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से अभी दूर है। जिले में अबैध शराब का नेटवर्क फैला हुआ है, जिसे रोकने का काफी प्रयास किया जा रहा, लेकिन राजनीतिक संरक्षण के कारण इस पर पूर्ण रूप रोक नहीं लग पा रही है।
पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का ईनाम
वहीं एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने पुलिस टीम की इस सफलता का खुलासा करते हुए टीम को 10 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।
रिपोर्ट- बृजेश सिंह राठौर, फ़िरोज़ाबाद
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :