बड़ी खबर: पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती हिरासत में, बेटी को किया गया…
पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती को जम्मू कश्मीर प्रशासन ने सुरक्षा कारणों की वजह से फिर से हिरासत में ले लिया है.
पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती को जम्मू कश्मीर प्रशासन ने सुरक्षा कारणों की वजह से फिर से हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिए जाने पर महबूबा ने ट्वीट के जरिए जम्मू कश्मीर प्रशासन और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने लगातार तीन ट्वीट कर हमला बोला है. जम्मू कश्मीर प्रशासन ने महबूबा की बेटी इल्तिजा को भी नजरबंद कर दिया है.
बता दें कि, पीडीपी नेता वहीद उर रहमान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद महबूबा मुफ्ती उनके परिवार से मिलने के लिए पुलवामा जा रही थीं. लेकिन प्रशासन ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इसके साथ ही उनकी बेटी इल्तिजा को हाउस अरेस्ट कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : आखिर किन शर्तों पर व्हाइट हाउस छोड़ने को राजी हैं ट्रंप? घमासान अभी रहेगा जारी, पढ़ें पूरी खबर
हिरासत को लेकर महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि, बीजेपी के लोग कहीं भी घूम सकते हैं लेकिन प्रशासन को उनके निकलने से राज्य में खतरा दिखाई देता है. उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि, वहीद उल रहमान को आधारहीन आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया है और मुझे उनके परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा है. इसके साथ ही बेटी इल्तिजा को भी नजरबंद कर दिया गया है क्योंकि वो भी वहीद उल रहमान के परिवार से मिलने जा रही थी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :