कोरोना के खिलाफ जंग में आग आयीं महिलाएं, बना रहीं हैं खादी के मास्क

The UP khabar 

अमेठी :इस समय कोरोना का प्रभाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है सरकार इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयाश कर रही है। वही दूसरी तरफ प्रदेश की महिलाये भी इसमें अपना सहयोग दे रही है।

क्या है मामला :-

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले का है जहाँ पर महिलाये इससे निपटने के लिए लगातार खादी के मास्क बना रही है. दरअसल अमेठी जिले में अभी तक कोरोना से कोई भी व्यक्ति कोरोना पीड़ित नहीं है इसीलिए यहाँ के नागरिक इसी प्रयास में लगे हुए है कि  संक्रमण यहाँ पर न फैले। जिले में 14 ऐसे स्वयंसेवी सहायता समूह है जो लगातार खादी के मास्क बना रही है और यह मास्क गरीब और जरूरतमंदो में मुफ्त में बाँट रही है जिससे यहाँ के सभी लोग सुरक्षित रहे। जिले में कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिए जिले डीएम और एसपी भी हर संभव प्रयास कर रहे है और जिले में मास्क भी उपलब्ध करा रहे है और किसी अनिश्चितता से निपटने के गांव की महिलाओ को मास्क बनवाने के लिए मदद उपलब्ध करा रहे है।

गौरीगंज विकासखण्ड के गुडुर गांव पंचायत से लेकर भादर विकासखण्ड के भावपुर गांव की सभी स्वयंसेवी महीलायें लगातार मास्क बना रही है. बताया जा रहा की जो महिलाये मास्क बना रही उनको कपड़े की कमी नहीं होने  पायेगी। इसके लिए कपड़ा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी जगदीशपुर विकासखण्ड की ब्लॉक डेवॅलपमेन्ट अधिकारी प्रीती वर्मा को दी गयी है।

जिलाधिकारी करेंगे निरीक्षण :-

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया की जो 14 स्वयंसेवी  महिलाओ द्वारा खादी के कपड़े के मास्क बना रही है. इसके देखरेख के लिए एक टीम बनायीं गयी है और  लगातार सभी स्थानों का निरिक्षड़ किया जा रहा है. यह भी बताया की गांव की महिलाये खादी के कपड़े का मास्क बहुत तेजी बना रही है। इन मास्को को पुलिस विभाग और अन्य जरूरतमंदो में बांटा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button