इंडोनेशिया में कोर्स का हिस्सा बनेगी ‘भाजपा’

विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अतीत, वर्तमान और भविष्य को दस्तावेजों के संग रेखांकित करती शांतनु गुप्ता की पुस्तक-'भारतीय जनता पार्टी की गौरव गाथा' में भाजपा के अतीत को खंगाला गया है।

विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अतीत, वर्तमान और भविष्य को दस्तावेजों के संग रेखांकित करती शांतनु गुप्ता की पुस्तक-‘भारतीय जनता पार्टी की गौरव गाथा’ में भाजपा के अतीत को खंगाला गया है। किताब में 1857 के स्वाधीनता संग्राम से लेकर अबतक की परिस्थितियों का आंकलन व लेखा-जोखा सारगर्भित ढंग से प्रस्तुत किया गया है।

यह भी पढ़ें : आखिर किन शर्तों पर व्हाइट हाउस छोड़ने को राजी हैं ट्रंप? घमासान अभी रहेगा जारी, पढ़ें पूरी खबर 

लेखक शांतनु ने बताया कि पिछले दिनों इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ इंडोनेशिया के फैकेल्टी मेम्बर प्रो. हादजा मिन फदली भारत भ्रमण पर आये और किताब के अंग्रेजी संस्करण को अपने साथ लेकर गये। वहां पहुचकर इसका अध्यन करने के बाद उन्होंने अपने स्कॉलर्स के साथ पुस्तक का सेशन कराया। इसका अच्छा रिस्पांस देखने के बाद अब यह किताब इनके एक कोर्स का हिस्सा भी बनाने जा रही है।

Related Articles

Back to top button