चीन को लगने वाला है 440 वोल्ट का झटका, इस मास्टर प्लान से धराशायी होगा ड्रैगन…
आत्मनिर्भर भारत अभियान के जरिए केंद्र सरकार दूसरे देशों पर निर्भरता को कम करने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. आत्मनिर्भर भारत के जरिए उन देशों को भी झटका देने की तैयारी है जिनका प्रमुख बाजार भारत है.
आत्मनिर्भर भारत अभियान के जरिए केंद्र सरकार दूसरे देशों पर निर्भरता को कम करने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. आत्मनिर्भर भारत के जरिए उन देशों को भी झटका देने की तैयारी है जिनका प्रमुख बाजार भारत है. इस लिस्ट में सबसे पहले चीन का नाम आता है. चीन के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है. लेकिन आत्मनिर्भर भारत अभियान ने उसे करारा झटका दिया है. इस अभियान के चलते चीन को आर्थिक मोर्चे पर बड़ा झटका लगा है. चीनी सामानों के आयातों पर लगाई गई रोक से चीनि बौखला गया है और अब उसे धीरे-धीरे एहसास हो रहा है कि, कहीं न कहीं वो भारत से आर्थिक मामलों में पिछड़ता जा रहा है. वहीं मारुति के चेयरमैन ने एक ऐसा प्लान बताया है जिससे चीन को जबरदस्त झटका लग सकता है.
अब मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भार्गव ने एक खास प्लान बताया है जिसके जरिए चीन को भारत पछाड़ सकता है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी के चेयरमैन ने कहा कि यदि उद्योग और सरकार साथ मिलकर काम करें तो भारत सस्ती लागत के मैन्युफैक्चरिंग में चीन को पीछे छोड़ सकता है.
मैन्युफैक्चरिंग करने की क्षमता
उन्होंने कहा, ‘‘यदि सरकार और उद्योग साथ काम करें तो भारत के पास चीन से अधिक सस्ती लागत पर मैन्युफैक्चरिंग करने की क्षमता है.’’ भार्गव ने कहा कि सरकार की नीतियों का मूल उद्देश्य भारतीय उद्योगों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ाना होना चाहिए. इससे अपने आप ही दुनिया में सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले कम लागत के उत्पाद बनाए जा सकेंगे.
यह भी पढ़ें : आखिर किन शर्तों पर व्हाइट हाउस छोड़ने को राजी हैं ट्रंप? घमासान अभी रहेगा जारी, पढ़ें पूरी खबर
उन्होंने कहा, ‘‘ उद्योग जितना अधिक बिक्री करेंगे और अर्थव्यवस्था में उतने ही रोजगार सृजित होंगे. ’’ भार्गव ने कहा कि पूरी अर्थव्यवस्था के वृद्धि करने के लिए सभी क्षेत्रों में रोजगार सृजन करना महत्वपूर्ण है. हालांकि भार्गव ने मैन्युफैक्चरिंग में स्थानीय लोगों के लिए रोजगार आरक्षित रखने के लिए राज्यों की आलोचना की. उन्होंने इसे ‘एक गैर-प्रतिस्पर्धी’ कदम करार दिया.
भार्गव ने कहा कि देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) को भी वैश्विक स्तर पर उतना ही प्रतिस्पर्धी होना चाहिए जितना बड़ी कंपनियां हैं, क्योंकि पूरी सप्लाई सीरीज ही संपूर्ण प्रतिस्पर्धात्मकता को दर्शाती है.
कर्मचारी और श्रमिकों को मिले तवज्जो
उन्होंने कहा कि उद्योग तब तक प्रतिस्पर्धी नहीं हो सकते जब तक कंपनी के प्रवर्तक और प्रबंधक अन्य कर्मचारी और श्रमिकों को सहयोगियों की तरह तवज्जो नहीं देते. उन्होंने इस संदर्भ में मारुति सुजुकी की नीति का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपने कर्मचारियों को समझाया कि यदि कंपनी वृद्धि करेगी तो वे भी समृद्ध होंगे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :