फेफना थाने के इंस्पेक्टर ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियाँ, स्थानीय बीजेपी नेता के साथ निकाला जुलूस

TheUPKhabar

बलिया : देश में इस लॉक डाउन घोषित है. इस लॉक डाउन में आप अपने घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं.

जनता की सेवा में दिन रात एक कर रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी :- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और ACS होम अवनीश कुमार अवस्थी दिन रात एक करके वे सभी यथासंभव प्रयास कर रहे हैं जो प्रदेश की जनता के लिए जरुरी हैं. इसके लिए कुछ जरुरी नियम भी बनाये गए हैं. जिनका पालन कराना जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ज़िम्मेदारी है. मगर पुलिस प्रशासन में भी कुछ ऐसे कर्मचारी हैं जो पूरे पुलिस प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मेहनत पर बट्टा बैठा रहे हैं.

कहाँ का है पूरा मामला :- मामला बलिया जिले के फेफना थाने का है. जहां पर थाने में तैनात इंस्पेक्टर इस लॉक डाउन में भी काफी संख्या में लोगों के साथ जुलूस निकालते हुए देखे गए हैं. फेफना थाने के इंस्पेक्टर शशि मोहली पांडेय ने लॉक डाउन के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियाँ उड़ाई हैं.स्थानीय बीजेपी नेता मुन्ना बहादुर के संग माला पहन कर सागर पाली में निकाला जुलूस! सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से हो रहा वायरल। हालाँकि ये मामला तीन चार दिन पुराना बताया जा रहा है. मगर आपको बता दें कि न तो अभी लॉक डाउन खत्म हुआ है और न ही कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म हुआ है. फिर इस जुलूस का क्या मतलब समझा जाए.

Related Articles

Back to top button