आखिर किन शर्तों पर व्हाइट हाउस छोड़ने को राजी हैं ट्रंप? घमासान अभी रहेगा जारी, पढ़ें पूरी खबर
अमेरिका में चुनाव समाप्त होने के बाद जारी राजनैतिक तनातनी अब सामान्य होते दिख रही है।
अमेरिका में चुनाव समाप्त होने के बाद जारी राजनैतिक तनातनी अब सामान्य होते दिख रही है। आखिरकार डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव नतीजे स्वीकार करने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि, ‘नतीजे स्वीकार करना मुश्किल है लेकिन यदि इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स में ‘जो बाइडन’ जीते तो वह व्हाइट हाउस छोड़ देंगे। हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि वह बाइडन के इनॉगरेशन समारोह में शामिल होंगे या नहीं।
गड़बड़ी का लगाया आरोप
बताते चलें कि ट्रंप ने ट्वीट के माध्यम से रिपब्लिकन उम्मीदवार बाइडन को 8 करोड़ वोट मिलने पर आशंका जाहिर की है। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर चुनावों में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया। चुनाव नतीजे आने के बाद पहली बार मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि, चुनाव नतीजों को स्वीकार करना मुश्किल है क्योंकि बुरी तरह फर्जीवाड़ा है।
मैं छोड़ दूंगा व्हाइट हाउस
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, यदि इलेक्टोरल कॉलेज ने बाइडन को जिताया तो वह व्हाइट हाउस छोड़ देंगे। सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, ‘यकीनन मैं छोड़ दूंगा, आपको यह पता है’। हालांकि ट्रंप ने इलेक्टोरल कॉलेज द्वारा बाइडन को जिताना उसकी गलती बताया। बता दें मीडिया से बातचीत में वह कई बार उत्तेजित भी हो गए।
कानूनी प्रक्रिया के दिए संकेत
एक पत्रकार के जवाब में वह लगभग झुंझलाते हुए बोले कि, ‘मैं यूनाइटेड स्टेट्स का राष्ट्रपति हूँ। राष्ट्रपति से कभी भी इस तरह से बात न करें। हालांकि इस दौरान ट्रंप ने पूरी तरह अपनी हार स्वीकार करने का रुख जाहिर नहीं किया। बातचीत में उन्होंने कानूनी प्रक्रिया अपनाने के भी संकेत दिए। अन्त में उन्होंने एक बार फिर चुनावों में धांधली का आरोप लगाया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :