राजधानी से सटे इस गांव तक पहुंचते-पहुंचते ‘सौभाग्य योजना’ ने तोड़ा दम, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
आज़ादी के 74 साल बाद भी यूपी में एक जगह ऐसी है जहाँ रौशनी से टिम-टिमाते बल्ब को देखने को लोग तरस रहें हैं। सौभाग्य योजना के तहत घर-घर बिजली पहुंचाई गई।
आज़ादी के 74 साल बाद भी यूपी में एक जगह ऐसी है जहाँ रौशनी से टिम-टिमाते बल्ब को देखने को लोग तरस रहें हैं। सौभाग्य योजना के तहत घर-घर बिजली पहुंचाई गई। योगी सरकार के लाख दावों के बावजूद प्रदेश के कई गांव ऐसे भी हैं, जहां सरकार अब तक बिजली पहुंचाने में नाकाम साबित हुई है। जिनमें से मलिहाबाद के रहीमाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला वृंदावन गांव प्रमुख है जहाँ के लोग अपने घर में रोशनी के लिए तरस रहें है। योगी सरकार के दावें और सौभाग्य योजना के इतर यहाँ जमीनी हक़ीक़त ही कुछ और है।
दो सौ की आबादी वाले इस गांव में चालीस घर ऐसे हैं, जहाँ अब तक बिजली नहीं पहुंच पायी है। देश प्रदेश से अलग-थलग इस गांव के लोगों को भी अगर मोबाइल को चार्ज भी करना होता है तो वे मोबाइल रिचार्ज करने के लिए दूसरे गांवों में जाते हैं।
ये भी पढ़ें – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी!
यह हाल राजधानी का है। अभियंता दावा करते हैं कि कोई घर ऐसा नहीं है, जहां बिजली न पहुंची हो। फिलहाल वर्ष 2020 की दीपावली भी निकल गई और बिजली नहीं पहुंची। यह उदासीनता यहां के स्थानीय अभियंताओं के कारण ज्यादा है, क्योंकि गांव वाले कई बार अभियंताओं से मिल चुके हैं पर झूठे और खोखले दावों से भरी पोटली देकर वापस चलता करा दिया जाता है।
जो टीवी पर मिलती है… वह भी नहीं मिल पा रही है
स्थानीय लोगों की मानें तो बिजली के बिना रहने की आदत पड़ गई है, लेकिन अब बिजली अगर गांव में नहीं पहुंची तो वह हर मामले में पीछे रह जाएंगे। बच्चों की पढ़ाई से लेकर देश दुनिया की जानकारी, जो टीवी पर मिलती है… वह भी नहीं मिल पा रही है।
ये भी पढ़ें – बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, यहाँ होने वाली है इतनी भर्तियां
यही नहीं गांव में शादियां तक प्रभावित हो रही हैं। ग्रामीणों के मुताबिक वृन्दावन गांव ग्राम पंचायत ससपन का मजरा है। ग्रामीण दावा करते हैं कि घरों तक बिजली कनेक्शन पहुंचाने के लिए काफी दिनों से प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों का तर्क है कि हर मजरे में जब बिजली पहुंचाई जा रही है तो हमारे मजरे को आखिर क्यों छोड़ा गया?
वहीं बिजली विभाग उन गांवों में कुछ घरों में बिजली कनेक्शन देकर अपनी पीठ थपथपा रहा है, मगर इन ग्रामीणों का दर्द आखिर क्यों नहीं समझ रहा है। यहाँ के लोग अब तक सरकार की तरफ उम्मीद भरी नज़रों से टक-टकी लगाए बैठे हैं कि जानें कब सरकार की नज़रें इनायत इन पर होंगी और कब यहाँ के लोगों के घर में भी रोशनी से जगमगाते बल्ब दिखाई देंगे।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :