लखनऊ : संविधान दिवस पर रेलवे ने उद्देशिका का पठन किया
संविधान दिवस के अवसर पर उत्तर रेलवे द्वारा अपनी अग्रणी एवं सशक्त भूमिका का निर्वहन करते हुए आज लखनऊ स्थित मंडलीय कार्यालय एवं मंडल के अन्य प्रमुख स्टेशनो व प्रमुख इकाइयों पर देश की अखंडता एवं प्रभुता संपन्नता को स्मरण करते हुए संविधान की उद्देशिका का पठन किया गया
संविधान दिवस के अवसर पर उत्तर रेलवे द्वारा अपनी अग्रणी एवं सशक्त भूमिका का निर्वहन करते हुए आज लखनऊ स्थित मंडलीय कार्यालय एवं मंडल के अन्य प्रमुख स्टेशनो व प्रमुख इकाइयों पर देश की अखंडता एवं प्रभुता संपन्नता को स्मरण करते हुए संविधान की उद्देशिका का पठन किया गया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, संजय त्रिपाठी ने अवगत कराया कि भारत का गरिमामयी संविधान राष्ट्र के विकास एवं प्रगति की धुरी है एवं सशक्त तथा समृद्ध भारत का घोतक है। अत: प्रत्येक भारतवासी का कर्तव्य है कि भारतीय संविधान के प्रति पूर्ण आस्था से समर्पित रहते हुए इसके द्वारा दर्शाए गए मार्ग पर चलकर शक्तिशाली एवं सामर्थ्यवान राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करें।
ये भी पढ़ें – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी!
पूर्वोत्तर रेलवे की डीआरएम ने मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलायी
‘संविधान दिवस” के अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय लखनऊ में मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने के लिए मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलायी
इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के मंडल चिकित्सालय एवं विभिन्न स्टेशनों पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी मौलिक कर्तव्यों की सामूहिक रूप से शपथ ली। रेलवे कार्यालयों एवं स्टेशनों पर मौलिक कर्तव्यों का उल्लेख करने वाले बैनर एवं पोस्टर लगाये गएँ हैं तथा इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले माध्यम से भी प्रदर्शित किया जा रहा है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :