संविधान दिवस पर लोक जनशक्ति पार्टी ने गरीब वंचित वर्गों का कराया मुंह मीठा
आजमगढ़। लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ शिव मोहन शिल्पकार कार ने संविधान निर्माता महामानव भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को कोटि-कोटि शत-शत नमन करते हुए संविधान के विषयों पर चर्चा हुई।
आजमगढ़। लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ शिव मोहन शिल्पकार कार ने संविधान निर्माता महामानव भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को कोटि-कोटि शत-शत नमन करते हुए संविधान के विषयों पर चर्चा हुई। आज देश में दबे कुचले वंचित शोषित वर्गों को जो मौका मिल रहा है वह भारत के संविधान की ही देन है। इसके निर्माता बाबा साहब द्वारा मनुष्य मानवता का कायाकल्प किया गया। समाज में धीरे-धीरे दीक्षा एवं शिक्षा का विस्तार हो रहा है, लेकिन कहीं ना कहीं हम लोगों की खामोशियां लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं।
देश में अब तक जितने भी सरकारें रहीं, उन्होंने विकास के नाम पर गरीब वंचित वर्गों को जाति-धर्म-मजहब में बांट कर सिर्फ उनका शोषण किया। हम लोगों को आज एक संकल्प लेना होगा कि भारत के संविधान के अनुरूप अपने हक अधिकारों की मांग करेंगे, चाहे उसके लिए कितना भी कड़ा संघर्ष क्यों ना करना पड़े, तभी संविधान का सम्मान होगा।
यह भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार की बड़ी घोषणा, अब लॉकडाउन…
भ्रष्टाचार में संलिप्त उच्च स्तर के अधिकारी से लेकर निचले पायदान तक कर्मचारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे आज भी गरीब शोषित वर्ग अपने अधिकारों से वंचित है। कहीं धर्म के नाम पर, कहीं मजहब के नाम पर, कहीं जाति के नाम पर, कहीं सामाजिक कुरीतियों का शिकार हो रहे हैं, जिससे लोकतंत्र पर बार-बार प्रहार हो रहा है। यह बिखराव की स्थिति की तरफ बढ़ रहा है, लेकिन हम लोगों को मिलजुल कर, संगठित होकर संघर्षी होकर आंदोलित भी होना पड़ेगा।
अपने आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के साथ-साथ समाज में फैली व्यवस्था को समाप्त करना होगा, तब जाकर भारत के संविधान का सही प्रकाश अनुपालन होगा। इस कार्यक्रम के दौरान सहयोग में उपस्थित राकेश कुमार यादव, इंदल कुमार, रामफल बनवासी, बाबूलाल बनवासी, राम संग्राम, सुकैलेस प्रधान, नरमी देवी, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा अनिता गौतम, सुनीता देवी समेत आदि लोग उपस्थित रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :