आजमगढ़: बैठक में न पहुंचने पर मंडलायुक्त का चढ़ा पारा, दिये ये निर्देश…
आजमगढ़। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने समीक्षा के दौरान पाया कि मण्डल के जनपदों में कुल 381 परियोजनायें ऐसी हैं, जो 50 लाख या उससे अधिक लागत की हैं, जिसमें आज़मगढ़ की 165, मऊ की 85 एवं बलिया की 131 परियोजनायें सम्मिलित हैं।
आजमगढ़। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने समीक्षा के दौरान पाया कि मण्डल के जनपदों में कुल 381 परियोजनायें ऐसी हैं, जो 50 लाख या उससे अधिक लागत की हैं, जिसमें आज़मगढ़ की 165, मऊ की 85 एवं बलिया की 131 परियोजनायें सम्मिलित हैं। इस परियोजनाओं में आज़मगढ़ 25, मऊ में 35 एवं बलिया में 10 कुल 70 परियोजनायें अभी अनारम्भ हैं।
जनपद बलिया में जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में छात्रावास निर्माण के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि निर्माण स्थल पर वन विभाग का वृक्ष है, जिसका मूल्यांकन कर भुगतान की कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार की बड़ी घोषणा, अब लॉकडाउन…
उन्होंने उप निदेशक, अर्थ एवं संख्या को निर्देश दिया कि वे स्तर से भी इसका परीक्षण करें। बैठक के दौरान कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कई कार्य एक माह के अन्दर पूर्ण हो जाने के सम्बन्ध में बताया गया। इस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि सुनिश्चित किया जाये कि बताई गयी अवधि के बाद किसी भी दशा में कार्य अवशेष नहीं मिलना चाहिए।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी दिशा-निर्देश दिये जाते हैं, उसका अनुपालन एक माह के अन्दर अनिवार्य रूप से हो जाना चाहिए, अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, आज़मगढ़-गोरखपुर लिंक वे एवं लखनऊ-बलिया मार्ग एवं सेतु निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया कि यद्यपि के गत माह में निर्धारित मासिक लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि कम रही है, परन्तु सुनिश्चित किया जाय कि आगामी माह में पिछले गैप को पूर्ण करते हुए मासिक लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत उपलब्धि अनिवार्य रूप से हासिल कर ली जाय।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :