आज़मगढ़- बंद पड़ी परियोजनाओं के कारणों की जांच कर जल्द कराएं शुरू : मण्डलायुक्त

आज़मगढ़। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया है कि मण्डल के जनपदों में जो भी स्वीकृत परियोजनाओं पर अभी तक कार्य प्रारम्भ नहीं हो सका है, उन परियोजनाओं के अनारम्भ रहने के कारणों का विश्लेषण कर लें।

आज़मगढ़। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया है कि मण्डल के जनपदों में जो भी स्वीकृत परियोजनाओं पर अभी तक कार्य प्रारम्भ नहीं हो सका है, उन परियोजनाओं के अनारम्भ रहने के कारणों का विश्लेषण कर लें और जो कार्य प्रारम्भ करने योग्य हैं, उस पर तत्परता से कार्रवाई की जाय और शेष के सम्बन्ध में स्पष्ट स्थिति से अवगत कराया जाय।

मण्डलायुक्त ने बुधवार को देर शाम अपने कार्यालय के सभागार में आयोजित निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान मण्डल के जनपदों में 50 लाख से अधिक एवं 50 करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान उपनिदेशक, अर्थ एवं संख्या को निर्देश दिया कि मण्डल के जनपदों में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और आज़मगढ़-गोरखपुर लिंक-वे के लिए नोडल अधिकारी नामित करने हेतु यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से पत्र व्यवहार किया जाय, जो समीक्षा बैठकों के साथ ही अन्य अवसरों पर अद्यतन स्थिति से अवगत कराते रहेंगे।

यह भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार की बड़ी घोषणा, अब लॉकडाउन…

मण्डलायुक्त ने बैठक में परियोजना प्रबन्धक, आवास विकास परिषद अमेठी और उप्र पुलिस आवास निगम वाराणसी के यूनिट इंचार्ज के अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने और उनके विभागाध्यक्ष को अवगत कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मऊ में माइल स्टोन पूर्ण नहीं किये जाने पर आवास विकास परिषद गाजीपुर के परियोजना प्रबन्धक के सम्बन्ध में शासन को अवगत कराये जाने का निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button