आजमगढ़: आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत विकासखंड फूलपुर सभागार में पोषाहार का वितरण

आजमगढ़। फूलपुर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अंतर्गत विकासखंड फूलपुर के सभागार में पोषाहार वितरण को लेकर समूह की सखियों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) एवं समेकित बाल विकास योजना (ICDS) के तहत अभिसरण के माध्यम से विकास खण्ड में कार्यरत कूल 253 आंगनवाड़ी एवं ड्राई राशन हेतु चयनित कूल 95 समूह के महिला पदाधिकारी, सदस्य का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

आजमगढ़। फूलपुर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अंतर्गत विकासखंड फूलपुर के सभागार में पोषाहार वितरण को लेकर समूह की सखियों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) एवं समेकित बाल विकास योजना (ICDS) के तहत अभिसरण के माध्यम से विकास खण्ड में कार्यरत कूल 253 आंगनवाड़ी एवं ड्राई राशन हेतु चयनित कूल 95 समूह के महिला पदाधिकारी, सदस्य का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में समस्त आंगनबाड़ी एवं समूहों को पोषाहार वितरण से संबंधित समस्त जानकारी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई, जिसमें उनके द्वारा पोषाहार का वितरण से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के लाभार्थी जैसे अति कुपोषित बच्चे, गर्भवती/ धात्री महिलाएं, 0 से 3 साल के बच्चे एवं 6 महीने से 3 साल के बच्चे और किशोरी बालिकाओं को ड्राई राशन जैसे गेहूं, चावल, दाल, देसी घी और स्किम्ड मिल्क कितनी मात्रा में दिया जाना है, उसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। साथ ही वितरण से संबंधित कार्य योजना पर भी जानकारी प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार की बड़ी घोषणा, अब लॉकडाउन…

इस मौके पर ब्लाक मिशन प्रबंधक-NRLM राबिन कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी राम अवतार जी, जितेंद्र प्रसाद, नीलम सिंह, रेखा भारती, सविता पाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button