मथुरा: क्लेम कोर्ट की मांग को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे अधिवक्ता
मथुरा। मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल को न्यायालय प्रांगण में बनाए जाने के लिए बार एसोसिएशन मथुरा ने गंभीर निर्णय लिया है।
मथुरा। मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल को न्यायालय प्रांगण में बनाए जाने के लिए बार एसोसिएशन मथुरा ने गंभीर निर्णय लिया है। सदर तहसील के पास बार एसोसिएशन भवन में बने जुवेनाइल कोर्ट को खाली कराकर उसमें क्लेम कोर्ट सुचारू रूप से चलाए जाने को लेकर जिला जज को पत्र लिखा है। ऐसा न करने पर सोमवार से सभी अनिश्चितकालीन अधिवक्ता हड़ताल पर जाएंगे।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा एवं सचिव सुनील चतुर्वेदी ने गुरुवार को जिला जज साधना रानी ठाकुर एवं जिला धिकारी सर्व राम मिश्र से मुलाकात की। दोनों पदाधिकारियों के द्वारा अवगत कराया गया कि क्लेम कोर्ट में कार्य करने वाले अधिवक्ता आठ दिन से लगातार हड़ताल पर चले आ रहे हैं। फेज ए आम डिग्री कॉलेज प्रांगण में बनाए गए क्लेम कोर्ट में अधिवक्ता न्यायिक कार्य करने की स्थिति में नहीं है।
यह भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार की बड़ी घोषणा, अब लॉकडाउन…
सचिव सुनील चतुर्वेदी ने दोनों अधिकारियों को बताया है कि जुवेनाइल न्यायालय सदर तहसील के पास बार एसोसिएशन के भवन में चल रही है, जिसे खाली कराकर इस भवन में मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल को चालू कराया जाए। जुवेनाइल न्यायालय सप्ताह में एक दिन ही खुलती है, जबकि मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल सप्ताह भर खुलती है, जिसमें सौ से अधिक अधिवक्ता कार्य करते हैं। जुवेनाइल न्यायालय को किसी दूसरी जगह पर स्थानांतरित कर दिया जाए। क्लेम कोर्ट को तहसील के पास बने जुवेनाइल न्यायालय वाले भवन में चालू करा दिया जाए। फैज ई आम डिग्री कॉलेज में न तो वादकारियों के लिए आने जाने की व्यवस्था है और ना ही अधिवक्ताओं के लिए कार्य करने के लिए उचित स्थान है।
बार एसोसिएशन के सचिव सुनील चतुर्वेदी ने बताया है कि फेज ए आम डिग्री कॉलेज परिसर में अधिवक्ता न्यायिक कार्य करने की स्थिति में नहीं है। सोमवार तक जिला न्यायालय को खाली कराकर उसमें मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल न्यायालय को चालू करा दिया जाए अन्यथा बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया है कि जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र के द्वारा भी कोर्ट स्थानांतरित करने की प्रक्रिया में सहयोग करने का पूर्ण आश्वासन दिया है। क्लेम का कार्य करने वाले अधिवक्ता गुरुवार को आठवें दिन भी हड़ताल पर रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :