स्टार प्रचारकों की लिस्ट देखकर बौखलाए ओवैसी ने किया पीएम मोदी को चैलेंज, बोले…
हैदराबाद में होने वाले स्थानीय निकायों के चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार का बिगुल फूंक दिया है. असदुद्दीन ओवैसी का गढ़ कहे जाने वाले हैदराबाद में बीजेपी सेंध लगाने की तैयारी कर रही है.
हैदराबाद में होने वाले स्थानीय निकायों के चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार का बिगुल फूंक दिया है. असदुद्दीन ओवैसी का गढ़ कहे जाने वाले हैदराबाद में बीजेपी सेंध लगाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए संगठन पार्टी के दिग्गज नेताओं को चुनावी प्रचार के मैदान में उतारने वाली है. इसके लिए अमित शाह, जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लग गई है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी करने से बौखलाए एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चैलेंज कर दिया है। उन्होंने मलकपेट की जनसभा में पीएम मोदी को चैलेंज करते हुए कहा- बुलाओ नरेंद्र मोदी को हम देख लेंगे, लगाओ नरेंद्र मोदी की मीटिंग हम देखते हैं कि तुम कितनी सीट जीतते हो।’
दरअसल बीजेपी ने चुनाव प्रचार के आखिरी में 27 , 28 और 29 नवंबर को अपने स्टार प्रचारकों को चुनाव प्रचार में उतारा है। 27 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, 28 नवंबर को जेपी नड्डा और 29 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार करेंगे। बीजेपी की ओर से कल स्टार चुनाव प्रचारकों को मैदान में उतारने के फैसले से ओवैसी की बौखलाहट बढ़ गई। इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी को चैलेंज कर दिया।
यह भी पढ़ें- शपथ लेने से पहले ही राष्ट्रपति बाइडेन ने बराक ओबामा को लेकर दिया ये बड़ा बयान…
इससे पहले एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रोहिंग्या को लेकर गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा था। स्थानीय निकाय के चुनाव प्रचार के दौरान ओवैसी ने कहा था कि अगर वोटर लिस्ट में 30 हजार रोहिंग्या हैं तो गृह मंत्री अमित शाह क्या कर रहे हैं? क्या वह सो रहे हैं? क्या यह देखना उनका काम नहीं है कि 30 से 40 हजार रोहिंग्या का नाम कैसे वोटर लिस्ट में शामिल हुआ? ओवैसी ने आगे कहा कि अगर बीजेपी ईमानदार है तो उसे कल शाम तक एक हजार ऐसे नाम लोगों को दिखाने चाहिए। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के लिए चुनाव एक दिसंबर को होंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :