LAC पर भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रपति जिनपिंग ने सेना को दिया ये आदेश, बोले- युद्ध…
साल 2020 के मई महीने से चीन के साथ शुरू हुए सीमा विवाद पर बात बनती नजर नहीं आ रही है. आठ दौर की बैठकों के बाद भी नतीजा बेअसर साबित हो रहा है.
साल 2020 के मई महीने से चीन के साथ शुरू हुए सीमा विवाद पर बात बनती नजर नहीं आ रही है. आठ दौर की बैठकों के बाद भी नतीजा बेअसर साबित हो रहा है. दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सेना को युद्ध की परिस्थितियों में प्रशिक्षण को मजबूत करने और अपनी क्षमताओं को बढ़ाने का आदेश दिया है.
सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को 2027 तक अमेरिकी सेना के बराबर क्षमता की बनाने की योजना बनाई है. शी जिनपिंग ने कहा कि सेना को युद्ध जीतने के स्तर वाले प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. हाल ही में उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि अगर पीएलए खुद को अन्य अग्रणी शक्तियों की बराबरी में पहुंचने के लिए एक आधुनिक युद्धक शक्ति में बदलना चाहती है तो उसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- शपथ लेने से पहले ही राष्ट्रपति बाइडेन ने बराक ओबामा को लेकर दिया ये बड़ा बयान…
सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) का नेतृत्व करने और लंबे समय से राष्ट्रपति के पद पर विराजमान 67 वर्षीय शी, सेंट्रल मिलिट्री कमीशन (सीएमसी) के अध्यक्ष भी हैं, जो देश के 20 लाख सैनिकों की क्षमता वाली सेना का सर्वोच्च कमान है. बता दें कि भारत और चीन के बीच मई से ही तनाव जारी है और इसे कम करने के लिए करीब आठ दौर की वार्ता हो चुकी है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :