घर से पैसे चुराकर मुबंई में ये काम करने आई थी राखी सावंत, टीना अंबानी की शादी में खाना तक किया था सर्व

नई दिल्ली: अभिनेत्री राखी सावंत का कहना है कि निर्माताओं ने जब काम देने से मना कर दिया, तब उन्हें अपने रंग-रूप में सुधार लाने के लिए सर्जरी करवानी पड़ी थी. राखी जिनका असली नाम नीरू भेदा है, उन्होंने वीकेंड चैट शो ‘जज्बात संगीन से नमकीन तक’ के एक एपिसोड की शूटिंग की.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में करियर बनाना असान बात नहीं है. राखी सावंत ने बॉलीवुड में आने बाद अपना खुद का नाम बदला था. राखी ने फिल्म ‘अग्निचक्र’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस को आइटम गर्ल के लिए भी जाना जाता है. अपने करियर को बनाने के लिए राखी सावंत को बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था.

राखी ने सिर्फ 10 साल की उम्र में टीना अंबानी की शादी में लोगों को खाना सर्व किया था.राखी सावंत एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थी. आज जो भी उन्होंने अपने जीवन में पाया है वो उन्होंने खुद के बल पर कमाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ राखी सावंत मुंबई में अपने करियर को बनाने के लिए अपने घर में चोरी करके भागी थी.

Related Articles

Back to top button