महोबा : गोलीकांड के आरोपी निलंबित दरोगा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा में लगभग 2 महीने पहले हुए विस्फोटक व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी गोलीकांड के मामले में फरार चल रहे तत्कालीन कबरई थाना प्रभारी देवेंद्र शुक्ला को महोबा पुलिस गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा में लगभग 2 महीने पहले हुए विस्फोटक व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी गोलीकांड के मामले में फरार चल रहे तत्कालीन कबरई थाना प्रभारी देवेंद्र शुक्ला को महोबा पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक महोबा अरुण कुमार श्रीवास्तव ने फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द किये जाने की बात कही है ।

ये भी पढ़ें – आखिर क्यों ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है #योगी_हैं_तो_यकीन_है

आपको बता दें की सितंबर माह में कबरई के विस्फोटरक व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत के मामले में फरार चल रहे तत्कालीन थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार शुक्ला को पुलिस टीम ने महोबा जिले के थाना महोबकंठ क्षेत्र के झांसी बॉर्डर से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वहीं दूसरी तरफ इसी मामले से जुड़े अभी दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं । पुलिस अधीक्षक महोबा अरुण कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि कबरई थाना क्षेत्र में बीते 2 माह पहले हुए चर्चित इंद्र कांत त्रिपाठी की मौत के मामले में फरार चल रहे पूर्व एसओ कबरई देवेंद्र शुक्ला को हमारी टीम के द्वारा महोबा जिले के थाना महोबकंठ से गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकरण में जो 2 लोग और फरार चल रहे हैं आगे विधिक कार्रवाई अमल में लाते हुए उनको भी शीघ्र ही हमारी टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि मामले में न्यायालय के द्वारा भगोड़ा करार देते हुए महोबा जनपद के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार और एक अन्य कांस्टेबल अरुण यादव की तलाश पुलिस द्वारा सरगर्मी से की जा रही है।

REPORT – RITURAJ RAJAWAT

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

Related Articles

Back to top button