दीपनारायण यादव दीपक पूर्व विधायक गरौठा (झांसी) ने जनता से की अपील
आज पूरे देश में कोरोना का संकट व्याप्त है. जिसको लेकर उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर सभी लोगों ने निवेदन किया है कि आपको सोशल डिस्टेंस बनाकर रखना है.
पूर्व विधायक गरौठा झांसी एवं वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी दीप नारायण यादव दीपक ने बुंदलखंडवासियों और समाजवादी साथियों से अपील करते हुए कहा कि इस महामारी के दौर में आपको अपनी अहम भूमिका तय करनी है. जहां तक सवाल इसके बचाव का है तो इसके लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर सभी लोगों ने निवेदन किया है कि आपको सोशल डिस्टेंस बनाकर रखना है. घर में रहना है और घर से निकलने से पहले यह सोचना है कि हो सकता है आपका घर से निकलना कितना ख़तरनाक हो सकता है।
दीपनारायण यादव दीपक पूर्व विधायक गरौठा (झांसी) ने जनता से की दूसरी प्रार्थना:-
वहीं मेरी दूसरी प्रार्थना ये है कि हम लोगों ने अभी जो कोशिश कि थी उसमें राशन पहुंचाकर लोगों की जान बचाने फिर हम लोगों ने खाद्य सामग्री पहुंचाकर और उसके बाद हम लोगों ने खाने के पैकेट पहुंचाकर लोगों की जान की कोशिश की है। अब एक कोशिश हमें और करनी है क्यों कि आज लगभग इस महामरी को पूरी दुनिया में फैले सौ दिन होने जा रहे हैं ये कोविड 19 है।
सौ दिनों के भीतर दुनिया के जिन देशों के अंदर ये जिस तरह से फैला है जिस तरह से आज का ही आंकड़ा ले अमेरिका में लगभग उन्नीस सौ ज्यादा लोगों की जान गई है एक दिन में ये. बहुत बड़ी महामारी है। जिसको वो बड़े देश नहीं रोक पा रहे हैं जिनकी स्वास्थ्य सेवाएं बहुत बेहतर हैं हमसे। तब हमें सबसे पहली जरूरत है कि हम अब इस बीमारी को ढूंढे अब। अब हमारे बचाने के रास्ते के साथ साथ हमें ढूंढना जरूरी है.
लोगों की जान बचाने कोशिश में हमें भागीदार बनना पड़ेगा:- दीपनारायण यादव दीपक पूर्व विधायक गरौठा (झांसी)
यदि गांव में कोई आदमी पीड़ित है जिस तरह की परिस्थितियां बताई जाती हैं इस बीमारी में अगर उस तरह का कोई भी आदमी दिख रहा है तो उसे तुरंत प्रिकॉशन्स में ले। उसको लेकर गांव में एक ऐसे जगह खुद निर्धारित करें मै गांव गांव निवेदन करना चाहता हूं कि अपने गांव में एक जगह सुरक्षित बनाओ। उस बीमारी से सम्बन्धित लक्षण दिखाई देने वाले आदमी को कम से कम उस जगह रखकर उसकी देखभाल कर सकें। हो सकता है कि कोराना न हो पर हो तो कमसे कम और लोगों उसके परिवार के लोग बच सकें गांव के लोगों की जान बच सके. इस कोशिश में हमें भागीदार बनना पड़ेगा। हमारे पास बहुत ही सीमित समय है। क्यों कि एक एक दिन जिस तरह से इस बीमारी का फैलाव है वह बहुत ही खतरनाक है हमारे पास डायग्नोस्टिक का सिस्टम बहुत कमजोर है आज भी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :